John Cena: आज WWE में अपना आखिरी मैच खेलेंगे रेसलर जॉन सीना, इनसे होगा मुकाबला, जानिए सब कुछ

Spread the love

फैंस ने ‘माय टाइम इज नाऊ’ की धुन तो कई बार सुनी होगी, लेकिन वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE)  के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना अपने फैंस को आखिरी बार रिंग में देखने का मौका देने जा रहे हैं। वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरीना में होने वाले सैटरडे नाइट मेन इवेंट में जॉन सीना अपना रिटायरमेंट मैच खेलेंगे। यह मुकाबला उनके 25 साल लंबे ऐतिहासिक डब्ल्यूडब्ल्यू करियर का अंतिम अध्याय होगा। ‘माय टाइम इज नाऊ’ जॉन सीना का एंट्री सॉन्ग है, जिसमें उन्होंने खुद ही रैप गाया है।

 

गुंथर के खिलाफ होगी अंतिम भिड़ंत
जॉन सीना का आखिरी मुकाबला डब्ल्यूडब्ल्यू के मौजूदा दिग्गज गुंथर के खिलाफ होगा। गुंथर कोई साधारण प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं। वह डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास के सबसे लंबे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं और पूर्व वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन भी हैं। ऐसे में फैंस को एक जबरदस्त और यादगार मुकाबले की उम्मीद है, जिसमें सीना पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे।

 

अब वापसी नहीं होगी’
जॉन सीना पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी मैच है और वह भविष्य में वापसी नहीं करेंगे। सीना ने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है कि फैंस सोचते हैं कि वह दोबारा लौट सकते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। सीना के मुताबिक, दिसंबर 13 (भारत में 14 दिसंबर) को होने वाला यह मैच उनके करियर का अंतिम मुकाबला है और रेसलमेनिया आने-जाने के बावजूद वह अब एक्टिव रेसलर के तौर पर नजर नहीं आएंगे।

 

 

और पढ़े  नितिन नबीन को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर PM मोदी ने दी बधाई

फैंस के लिए खास रहे हैं सीना
‘सीनेशन’ के लीडर जॉन सीना हमेशा फैंस के चहेते रहे हैं। इसी वजह से उन्हें पीपल्स चैंपियन भी बुलाया जाने लगा। डब्ल्यूडब्ल्यू के ब्रांड एंबेसडर के रूप में उन्होंने दुनियाभर में कंपनी को पहचान दिलाई और मेक-ए-विश जैसे अभियानों के जरिए हजारों बच्चों की इच्छाएं पूरी कीं। यही वजह है कि उनका विदाई मैच भावनाओं से भरा होने वाला है और आखिरी में कई फैंस की आंखें नम हो सकती हैं।

 

शानदार मैच कार्ड से सजेगा इवेंट
सैटरडे नाइट मेन इवेंट सिर्फ जॉन सीना के मुकाबले तक सीमित नहीं है। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस शो के लिए एक दमदार मैच कार्ड तैयार किया है, जिसमें मेन रोस्टर और एनएक्सटी के सितारे भी नजर आएंगे। इससे साफ है कि सीना अपने आखिरी मैच के जरिए डब्ल्यूडब्ल्यूई के भविष्य को भी मंच देना चाहते हैं।

पूरा मैच कार्ड

  • जॉन सीना vs गुंथर (जॉन सीना का अंतिम मैच)
  • अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन कोडी रोड्स vs एनएक्सटी चैंपियन ओबा फेमी
  • वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स-ड्रैगन ली vs जेवोन इवांस-लियोन स्लेटर
  • बेली vs सोल रुका

 

 

भारत में कब और कहां देखें लाइव
भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैंस जॉन सीना का आखिरी मुकाबला रविवार, 14 दिसंबर सुबह साढ़े छह बजे से लाइव देख सकते हैं। टीवी पर इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन-1 एसडी एंड एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन-3 हिंदी एसडी एंड एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन-4 तमिल और सोनी स्पोर्ट्स टेन-4 तेलुगू पर होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
जो दर्शक मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, वे सोनी लिव एप और वेबसाइट पर सैटरडे नाइट मेन इवेंट को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

और पढ़े 

Spread the love
  • Related Posts

    Messi: वानखेड़े में सचिन और मेसी की हुई मुलाकात, मास्टर ब्लास्टर ने बताया सुनहरा पल

    Spread the love

    Spread the loveअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। मेसी कोलकाता और हैदराबाद के बाद अपने अगले पड़ाव के लिए रविवार को मुंबई…


    Spread the love

    भीषण हादसा: टैंकर से टकराया बेकाबू ट्रेलर, फिर 6 वाहनों के उड़े परखच्चे,3 लोगों की मौके पर मौत

    Spread the love

    Spread the loveउदयपुर जिले में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को एक के बाद एक छह वाहनों की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों…


    Spread the love