केरल की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-एनडीए को मिले जनादेश पर खुशी जताई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इसे केरल की राजनीति का निर्णायक मोड़ बताया।
प्रधानमंत्री ने लिखा ‘केरल के उन सभी लोगों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने राज्य में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन दिया। केरल की जनता अब यूडीएफ और एलडीएफ दोनों से ऊब चुकी है। उन्हें भरोसा है कि सुशासन देने और सभी के लिए अवसरों से भरा विकसित केरल बनाने का काम केवल एनडीए ही कर सकता है।’
धन्यवाद तिरुवनंतपुरम!
पीएम मोदी ने लिखा ‘धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! तिरुवनंतपुरम कॉरपोरेशन में भाजपा-एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है।’ उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब यह मानने लगी है कि केरल की विकास आकांक्षाओं को केवल भाजपा ही पूरा कर सकती है।
विकास पर जोर
पीएम मोदी ने अपने संदेश में साफ कहा कि भाजपा-एनडीए का लक्ष्य तिरुवनंतपुरम को एक और अधिक जीवंत, आधुनिक और नागरिक-अनुकूल शहर बनाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी शहर के विकास को नई गति देगी और लोगों के जीवन को आसान बनाने पर विशेष ध्यान देगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जनादेश सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि लोगों के विश्वास और उम्मीदों का प्रतीक है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में केरल में विकास-केंद्रित राजनीति को और मजबूती मिलेगी।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शानदार जीत सुनिश्चित करने वाले सभी मेहनती भाजपा कार्यकर्ताओं का भी आभार जताता हूं। आज का दिन केरल में पीढ़ियों से जमीनी स्तर पर संघर्ष और समर्पण के साथ काम करने वाले कार्यकर्ताओं के प्रयासों को याद करने का है, जिनकी बदौलत यह परिणाम संभव हो सका। हमारे कार्यकर्ता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं और हमें उन पर गर्व है।
तिरुवनंतपुरम में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरा
भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए तिरुवनंतपुरम नगर निगम में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरा है, जिसने 101 वार्डों में से 50 पर जीत हासिल की है। इस परिणाम के साथ ही एलडीएफ का 45 साल का शासन समाप्त हो गया है और सत्तारूढ़ गठबंधन को केवल 29 वार्डों में ही जीत मिली है।








