भीषण हादसा: मजदूरों से भरा ट्रक खाई में गिरा, अब तक 18 शव बरामद, एक की हालत गंभीर

Spread the love

रुणाचल में भारत-चीन सीमा के पास बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। हादसे में अभी तक 18 मजदूरों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसा अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के हयूलियांग में मिथुंगना और मैलांग बस्ती के बीच लैलांग बस्ती में हयूलियांग से लगभग 47 किलोमीटर दूर सागलागाम रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक करीब 1000 फीट नीचे खाई में गिर गया। एक गंभीर रूप से घायल को डिब्रूगढ़ शिफ्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार को हुआ, लेकिन इसकी जानकारी देर से मिली।

 

जानकारी के मुताबिक एक घायल मजदूर किसी तरह मुख्यालय तक पहुंचा और अधिकारियों को घटना की सूचना दी। ये सभी मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर मदद शुरू की। इसके बाद पुलिस, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन और सेना की टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया। खाई गहरी होने के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है।

लोगों के मुताबिक ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और कई मजदूरों के शरीर खाई में अलग अलग हिस्सों में मिले हैं। अंजॉ जिले के डिप्टी कमिश्नर मिलो कोजिन के अनुसार, कम से कम 17 मजदूरों के मारे जाने की आशंका है और एक गंभीर रूप से घायल को डिब्रूगढ़ शिफ्ट किया गया है। सभी मृतक मज़दूर तिनसुकिया के रहने वाले थे।

और पढ़े  जबरदस्त बवाल: किसानों ने फूंकीं 16 गाड़ियां, लाठीचार्ज-आंसू गैस से मचा हड़कंप, कांग्रेस विधायक घायल

Spread the love
  • Related Posts

    Messi: वानखेड़े में सचिन और मेसी की हुई मुलाकात, मास्टर ब्लास्टर ने बताया सुनहरा पल

    Spread the love

    Spread the loveअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। मेसी कोलकाता और हैदराबाद के बाद अपने अगले पड़ाव के लिए रविवार को मुंबई…


    Spread the love

    भीषण हादसा: टैंकर से टकराया बेकाबू ट्रेलर, फिर 6 वाहनों के उड़े परखच्चे,3 लोगों की मौके पर मौत

    Spread the love

    Spread the loveउदयपुर जिले में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को एक के बाद एक छह वाहनों की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों…


    Spread the love