जडेजा की तारीफ करते हुए फिसली रिवाबा की जुबान, भारतीय खिलाड़ियों पर दिया विवादित बयान

Spread the love

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार में मंत्री रिवाबा जडेजा की जुबान फिसल गई और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर विवादित बयान दे डाला। रिवाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रिवाबा भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस हैरत में हैं।

 

रिवाबा ने नहीं लिया किसी का नाम
रिवाबा एक कार्यक्रम में भाषण दे रही थी इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा की सराहना की। जडेजा की तारीफ करते वक्त रिवाबा की जुबान फिसल गई और वह अन्य भारतीय खिलाड़ियों पर विवादित बयान दे बैठीं। वीडियो में रिवाबा ने कहा, मेरे पति को लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे अनेकों देशों में खेलने के लिए जाना होता है फिर भी आज तक उन्होंने कभी व्यसन (नशा) नहीं किया क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।

 

रिवाबा ने आगे दावा करते हुए कहा कि भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी विदेशी दौरों पर गलत काम करते हैं। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से विवाद खड़ा हो गया है। रिवाबा ने कहा कि जडेजा पर कोई रोक नहीं है और वह भी आराम से ऐसा कर सकते हैं, लेकिन जडेजा ऐसा नहीं करते हुए क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारी और नैतिकता को प्राथमिकता देते हैं।

 

जामनगर उत्तर से विधायक हैं रिवाबा
रिवाबा जामनगर उत्तर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक हैं। उन्हें इस साल अक्तूबर में गुजरात में नए मंत्रिपरिषद में जगह मिली थी। रिवाबा पहली बार विधायक बनी थीं और उन्होंने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्हें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्री बनाया गया।

आईपीएल में अब राजस्थान के लिए खेलेंगे जडेजा
आईपीएल 2026 में रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। पिछले सीजन तक वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मिनी नीलामी से पहले राजस्थान के साथ ट्रेड कर लिया है। संजू सैमसन के बदले राजस्थान को जडेजा और सैम करन मिले। जडेजा ने 2008 में राजस्थान की तरफ से ही आईपीएल डेब्यू किया था। अब वह एक बार फिर टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

Spread the love
और पढ़े  जबरदस्त बवाल: किसानों ने फूंकीं 16 गाड़ियां, लाठीचार्ज-आंसू गैस से मचा हड़कंप, कांग्रेस विधायक घायल
  • Related Posts

    Messi: वानखेड़े में सचिन और मेसी की हुई मुलाकात, मास्टर ब्लास्टर ने बताया सुनहरा पल

    Spread the love

    Spread the loveअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। मेसी कोलकाता और हैदराबाद के बाद अपने अगले पड़ाव के लिए रविवार को मुंबई…


    Spread the love

    भीषण हादसा: टैंकर से टकराया बेकाबू ट्रेलर, फिर 6 वाहनों के उड़े परखच्चे,3 लोगों की मौके पर मौत

    Spread the love

    Spread the loveउदयपुर जिले में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को एक के बाद एक छह वाहनों की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों…


    Spread the love