देहरादून- नए साल से ऑनलाइन होगी राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया, भुगतान और बिलिंग प्रोसेस भी होगा डिजिटल

Spread the love

 

प्रदेश में राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया नए साल से ऑनलाइन हो जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए।सचिवालय के एफआरडीसी सभागार में आयोजित बैठक में विभागीय मंत्री ने कहा, राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में किसी भी तरह की विसंगति को दूर करने के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए।

इसके साथ ही राशन विक्रेताओं के भुगतान और उनकी बिलिंग की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि इस साल मई महीने तक का लाभांश सभी जनपदों में राशन वितरण कर्ताओं को दिया जा चुका है और अगले तीन महीने का लाभांश भी दो से तीन दिन में उन्हें भेज दिया जाएगा।

 

नए राशन कार्ड बनाते समय सिर्फ इस चीज को आधार न बनाया जाए कि किसका आवेदन कितना पुराना है, बल्कि अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से यह सुनिश्चित करें कि सबसे ज्यादा जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन कार्ड पहले मिले। इस प्रक्रिया में उन्होंने विकलांग, तलाकशुदा, परित्यकता, अनाथ और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

 

प्रदेश में बढ़ सकता है धान खरीद का लक्ष्य

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने कहा, धान खरीद के लिए इस साल अब तक केंद्र सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष 98 प्रतिशत धान की खरीद हो चुकी है । लक्ष्य को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के साथ पत्राचार किया जा रहा है, केंद्र से लक्ष्य बढ़ने पर प्रदेश के अन्य धान किसानों की फसल भी एमआरपी पर खरीदी जा सकेगी।

और पढ़े  देहरादून: CM धामी ने ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन, बोले- 'PR विजन–2047' निभाएगा अहम भूमिका

राशन विक्रेता की मौत पर आश्रित को मिलेगी दुकान

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने कहा, सरकारी राशन विक्रेता की मौत पर आश्रितों को दुकान आवंटित की जाएगी। आश्रित इसके लिए इच्छुक नहीं होंगे तभी इसके लिए आवेदन मांगे जाएंगे।


Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love