इंडिगो संकट- भारतीय रेलवे का बड़ा एलान, फंसे हुए यात्रियों के लिए चलाएगा 84 विशेष ट्रेन

Spread the love

इंडिगो ने शनिवार को 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं, जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच भारतीय रेलवे ने इंडिगो के मौजूदा संकट के मद्देनजर लोगों की मदद के लिए शनिवार को सभी जोनों में 84 विशेष ट्रेनों का एलान किया। रेल मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और हावड़ा जैसे प्रमुख शहरों में रेल यातायात के हालात का विश्लेषण करने के बाद विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई। ये ट्रेन इन सभी शहरों के बीच 104 फेरे (आवाजाही) लगाएंगी।

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, ‘यातायात की स्थिति के आधार पर विशेष ट्रेनों की संख्या और उनके फेरे और बढ़ सकते हैं। सभी जोनों को उड़ान रद्द होने की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों को सुरक्षित रूप से चलाने के लिए रोलिंग स्टॉक और मानव शक्ति समेत सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।’

 

अधिकारियों ने बताया कि लोगों को इन ट्रेनों के बारे में जागरूक करने की कोशिश की जा रही है और कुछ डिवीजनों ने यात्रियों की मदद के लिए पास के हवाई अड्डों पर भी जानकारी प्रसारित की है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हवाई अड्डा प्राधिकरण को जानकारी दी है कि वह नई शुरू की गई विशेष रेल सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित करें।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल-भिवानी, मुंबई सेंट्रल-शकुर बस्ती, बांद्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा, वलसाड-बिलासपुर, साबरमती-दिल्ली और साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर सात विशेष ट्रेनें चलाएगा।

इसी तरह से दक्षिण मध्य रेलवे ने शनिवार को एलान किया कि वह इंडिगो की उड़ानों के बड़े पैमाने पर रद्द होने के कारण यात्रियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाएगा। मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने क्रमशः 14 और 10 विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। अधिकारियों ने कहा कि बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए इन संख्याओं की समीक्षा की जा रही है।

और पढ़े  Earthquake-Tsunami: जापान में 6.7 तीव्रता का भूकंप, देश के पूर्वोत्तर में लगे झटके, सुनामी की चेतावनी

अन्य जोनों ने भी विशेष ट्रेनों के बारे में अधिसूचनाएं तथा उनकी समय-सारिणी जारी कर दी है। बीते पांच दिनों से इंडिगो की उड़ानों का संचालन काफी प्रभावित हुआ है। बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द और विलंबित होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Spread the love
  • Related Posts

    Messi: वानखेड़े में सचिन और मेसी की हुई मुलाकात, मास्टर ब्लास्टर ने बताया सुनहरा पल

    Spread the love

    Spread the loveअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। मेसी कोलकाता और हैदराबाद के बाद अपने अगले पड़ाव के लिए रविवार को मुंबई…


    Spread the love

    भीषण हादसा: टैंकर से टकराया बेकाबू ट्रेलर, फिर 6 वाहनों के उड़े परखच्चे,3 लोगों की मौके पर मौत

    Spread the love

    Spread the loveउदयपुर जिले में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को एक के बाद एक छह वाहनों की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों…


    Spread the love