78वां स्वतंत्रता दिवस: दुनियाभर से भारत को मिल रहीं है स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं, US बोला- हमारा रिश्ता गहरा

Spread the love

78वां स्वतंत्रता दिवस: दुनियाभर से भारत को मिल रहीं है स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं, US बोला- हमारा रिश्ता गहरा

देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया। वहीं, अब दुनियाभर के नेता भारत की आजादी के 78 साल होने पर बधाई दे रहे हैं। अमेरिका के राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन ने दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों के उज्ज्वल भविष्य की भविष्यवाणी की। साथ ही कहा कि दोनों देश एक गहरा रिश्ता साझा करते हैं, जो लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानव गरिमा के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है।

नॉर्वे की राजदूत ने दी शुभकामनाएं
नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘हैप्पी इंडिपेंडेंस डे इंडिया! नॉर्वे से प्यार के साथ! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!’

अमेरिका-भारत संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का जश्न मना रहे
ब्लिंकन ने स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिन पर हम भारतीय लोगों के समृद्ध एवं विविध इतिहास और अमेरिका-भारत संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों, हमारी अर्थव्यवस्थाओं के बीच गहरे संबंधों पर आधारित है। साथ ही लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानव गरिमा के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता की नींव पर बनी है।’

दोनों देशों के बीच का सहयोग तेजी से बढ़ रहा
उन्होंने बुधवार को कहा कि अमेरिका-भारत सहयोग तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि दोनों देश एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखे हुए हैं। अमेरिका, भारत और कई अन्य विश्व शक्तियां संसाधन समृद्ध क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य मुखरता की पृष्ठभूमि में एक स्वतंत्र, खुले और संपन्न हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में बात कर रही हैं।

और पढ़े  इंटरनेट शटडाउन- रूस में बंद हुआ इंटरनेट तो पूरा देश हो गया परेशान, कागज वाले मैप लेकर घूम रहे हैं लोग

हिंद-प्रशांत एक जैव भौगोलिक क्षेत्र है जिसमें हिंद महासागर और मध्य एवं पश्चिमी प्रशांत महासागर सहित दक्षिण चीन सागर शामिल हैं। चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर दावा करता है, हालांकि ताइवान, फिलीपींस, ब्रुनेई, मलेशिया और वियतनाम इसके कुछ हिस्सों पर दावा करते हैं।

द्विपक्षीय सहयोग पहले से कहीं अधिक व्यापक
ब्लिंकन ने कहा कि जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा से लेकर रक्षा एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों तक, अमेरिका-भारत द्विपक्षीय सहयोग पहले से कहीं अधिक व्यापक और मजबूत है। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत, अमेरिका और दुनियाभर में मना रहे सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।’


Spread the love
  • Related Posts

    स्वर्ण मंदिर- गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने का फिर आया ईमेल, आईटी इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद एक और धमकी मिली

    Spread the love

    Spread the love   हरियाणा के फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को फिर श्री हरमंदिर साहिब में आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिली।…


    Spread the love

    Malaria Vaccine: अब भारत में खत्म होगा मलेरिया,पहला भारतीय टीका तैयार, उत्पादन के लिए ICMR निजी कंपनी के साथ समझौता करेगा

    Spread the love

    Spread the love     भारत में डेंगू से पहले मलेरिया रोग खत्म हो सकेगा। भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया रोग के खिलाफ पहला स्वदेशी टीका तैयार कर लिया है जो…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *