7 साल के मासूम को भाई ने ही मार डाला,विश्वास दुश्मनी और धोखे की बलि चढ़गया मासूम उत्तम
रिपोर्टर – साजिद खान
सात साल के मासूम को भाई ने ही मार डाला
विश्वास दुश्मनी और धोखे की बलि चढ़गया मासूम उत्तम
पुलिस ने भाई सहित दो को भेजा जेल
फोटो 1
शाहजहांपुर
थाना कांट में मासून की हत्या के राज से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक के भाई को आरोपी बनाते हुए हत्या के राज के परत दर परत उतर दी बकौल पुलिस तहेरे भाई ने प्रेमिका के परिवार को फंसाने के लिए सरिया घोंपकर बच्चे की निर्मम हत्या की थी। पूछताछ के दौरान बताया कि सरिया नुकीला करके उसके पेट और पूरे शरीर पर चुभोया और लाश को दफन कर मासूम को तलाश करने करने का नाटक करता रहा
इसके बाद उसकी एक चप्पल श्मशानघाट पर फेंक दी थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने अपने मोबाइल से एक 14 डिजिट का नंबर डायल करके पुलिस को बताया था कि उनके पास एक कॉल आया थाए जांच में वह नंबर भी फर्जी निकला। आरोपी ने घटना के दिन बच्चे से गुटखा मंगाया थाए यही आरोपी के पकड़े जाने की वजह बना।
थाना कांट क्षेत्र के बिरसेनपुर गांव में बीते शनिवार को 7 साल के उत्तम सिंह पुत्र नन्हें सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उसके तहेरे भाइयों पंकज और प्रशांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि प्रेमिका के परिवार को फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा था।
बच्चे को दिलवाए नमकीन के पैकेट
बताया किए शनिवार को बच्चे से एक गुटखा मंगाया था और बच्चे को दो नमकीन के पैकेट दिलाए थे। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो दुकानदार ने बताया कि उसने आखिरी बार बच्चे को उसके भाइयों के साथ देखा था। इसके बाद जब पुलिस ने दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो मामला खुलता गया।
श्मशान घाट में फेंकी थी चप्पल
दो दिन पहले ही एक सरिया को नुकीला करके जेब में रख लिया था। बच्चे को नाले के पास ले जाकर उसकी हत्या की थी। उसके बाद तंत्र.मंत्र का रूप देने के लिए उसके शरीर पर कई जगह सरिया घोपा। पेट को फाड़ना चाहते थेए लेकिन पेट फाड़ते समय पेट पर तीन लकीरें बन गईं। हत्या करने के बाद बच्चे की चप्पल भी श्मशानघाट में फेंक दी थी और खून से सने अपने कपड़े जला दिए थे। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने अपने मोबाइल से 14 डिजिट का नंबर डायल कर कहा था कि इस नंबर से फोन आया और उसने कहा कि आरोपी की जानकारी उसके पास है।
प्रेमिका के परिजनों को हो गई थी जानकारी
बताया कि प्रेमिका के मामा के घर में दो बच्चों का जन्म हुआ और दोनों बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। इसलिए तंत्र.मंत्र का षडयंत्र रचाए ताकि पुलिस को शक हो जाए कि प्रेमिका के परिवार ने ही बच्चों को ठीक करने के लिए उत्तम सिंह की तंत्र.मंत्र के चलते हत्या कर दी है। प्रशांत के गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम.संबंध थेए जिसकी जानकारी उसके घर वालों को हो गई थी। प्रेमिका के परिजनों ने बातचीत करने पर रोक लगा दी थी और पुलिस से शिकायत की चेतावनी दी थीए जिसके बाद युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।