ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या: राम नगरी में शुरू हुई हॉट एयर बैलून सेवा,अब राम मंदिर के शिखर को ऊपर से निहार सकेंगे श्रद्धालु

Spread the love

गवान राम की नगरी में शुरू हुआ हॉट एयर बैलून सर्विस, 8 मिनट तक हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे रामनगरी आने वाले पर्यटक, राम कथा पार्क हेलीपैड से होगा हॉट एयर बैलून का संचालन,पुस्पक एडवेंचर और अयोध्या विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में पर्यटकों को मिलेगी नई सौगात,प्रति व्यक्ति 999 का देना होगा शुल्क,राम मंदिर के शिखर के साथ हनुमानगढी और कनक भवन जैसे मंदिरों को ऊपर से दीदार कर सकेंगे रामनगरी आने वाले श्रद्धालु, तेज हवा के कारण आज नहीं उड़ सका हॉट एयर बैलून।

और पढ़े  अयोध्या: राम मंदिर के पहले और दूसरे तल में बनाया जा रहा म्यूजियम, अत्याधुनिक तकनीक से होगा लैस
error: Content is protected !!