बुरहानपुर
बंभाड़ा और चांदगड के सभी 45 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा,शिव खोरी, वैष्णो देवी यात्रा कर सकुशल घर आने पर मेस्को माता मंदिर चांदगड पर सभी भक्तजनो का तिलक कर,पुष्प माला से स्वागत ,वंदन किया गया।भक्तों ने कहा कि हमारे लिये बहुत ही हर्ष और खुशी की बात यह है की हमने यात्रा करते समय हिम्मत नही हारी जिस समय यात्रा करते समय बादल फटा था।भगवान की असीम कृपा से हमारे कदम यात्रा करते समय नही लड़खडाये।समाजसेवी मिलींद तलेकर ने तिलक लगाकर पुष्पमाला से स्वागत किया ।इस अवसर पर ग्राम के सभी वरिष्ठ,युवा उपस्थित रहे ।सभी भक्तो काआभर पवन राखौंडे ने किया ।