पुलिस ने अयोध्या जिले के बाबा बाजार व रुदौली थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किया है। इसमें चोरों के अंतर जनपदीय गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है। रुदौली क्षेत्र में हुई चोरी में कानपुर के तीन चोर पकड़े गए हैं। ये सभी कानपुर से ई रिक्शा से चलकर अयोध्या पहुंचे थे।
कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भोली गांव में हुई चोरी में रुदौली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी गए शत प्रतिशत माल को भी बरामद कर लिया है। इसमें सोने और चांदी के आभूषण शामिल हैं। वहीं, दूसरी तरफ थाना बाबा बाजार क्षेत्र में घर में ताला तोड़कर चोरी की घटना का भी खुलासा हुआ है। इसमें एक चोर गिरफ्तार हुआ है। चोरी गए आभूषण को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
सभी चोरों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि कोतवाली रुदौली और थाना बाबा बाजार क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। दोनों वारदात में चोरों को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत आभूषण को बरामद कर लिया गया है।








