ब्रेकिंग न्यूज :

कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया,नई दिल्ली में 2 दिवसीय नेशनल आयुष कॉन्फ़्रेन्स सफलतापूर्वक सम्पन्न

Spread the love

कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया,नई दिल्ली में 2 दिवसीय नेशनल आयुष कॉन्फ़्रेन्स सफलतापूर्वक सम्पन्न

कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया,नई दिल्ली में दो दिवसीय नेशनल आयुष कॉन्फ़्रेन्स सफलतापूर्वक सम्पन्न
अरविन्दो आश्रम,दिल्ली के प्रतिनिधि पद्मश्री तारा जौहर को किया गया सम्मानित

कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया,नई दिल्ली में आयुष्मान न्यास के तत्वावधान में महर्षि अरविंद के 150वें जयंती के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन-2023 का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लियाI कार्यक्रम की शुरुआत में अरविन्दो आश्रम के बच्चों द्वारा भजन- संगीत गायन से किया गय,जिसका देश भर से आए हुए प्रतिनिधियों ने जमकर आनंद लिया।
उदघाटन सत्र की शुरुआत में राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन के संयोजक डॉ. बिपिन कुमार ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्तमान परिदृश्य में आयुष की महत्ता के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 2022-23 मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। ज्वार,बाजरा,रागी का आयुर्वेद में बेहद महत्व रहा है। भारत के कृषि समाज का ये आधार रहा है। मिलेट्स वर्ष मनाने से समाज में; विशेषतः शहरी समाज में इन खाद्यानों का महत्व बढ़ा है,इसके लिए सरकार के प्रयास बेहद सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आज आयुष का महत्व बढ़ा है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान न्यास पूरे वर्ष आयुष संबधी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है और लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करता है। उन्होंने उपस्थित सभी श्रोताओं से यह संकल्प लेने को कहा कि वे आयुष के संदेश को लोगों तक पहुचाएं।
आयुष संवर्द्धन के लिए डॉ बिपिन कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने महर्षि अरविंद के दर्शन के महत्व पर बात करते हुए कहा कि हम सबको महर्षि अरविंद के मार्ग पर चलना चाहिए।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा ने की । उन्होंने योग को विज्ञान की संज्ञा दी। उन्होंने बताया कि महँगी एलोपैथी के कारण लोग आज योग की तरफ आकर्षित हुए हैं। उन्होंने छात्रों के बीच बढ़ रहे तनाव के प्रति चिंता प्रकट की और बताया कि योग से उनकी समस्या से लड़ा जा सकता है।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं लोक वितरण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री शांतमनु जी ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क विभाग प्रभारी श्री चंद्र वाधवा जी , बिहार-झारखंड सम्पर्क विभाग प्रमुख श्री अनिल ठाकुर जी,एसपीएमसीएएल के निदेशक श्री एस.के.सिन्हा, पीएफसी के निदेशक श्री आर.आर.,झा उपस्थित रहे और अपने विचार रखे।
प्रथम सत्र में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के डॉ एस. सी. मनचंदा एवं ऐम्स के वरिष्ठ कम्युनिटी मेडिकल एक्सपर्ट डॉ संजय कुमार रॉय तथा प्रख्यात मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ बिश्वरूप रॉय चौधरी ने आयुर्वेद के समकालीन महत्व को रेखांकित किया। डॉ बिश्वरूप रॉय चौधरी ने अपने अंदाज में कैंसर के प्रति उपस्थित श्रोताओं को आगाह किया और बताया कि कैंसर सेल्स हमारे शरीर में पहले से ही विद्यमान हैं; गलत जीवन शैली की वजह से ये सेल्स शरीर को रोगी बना देते हैं।
समापन सत्र में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी शांतात्मानंद जी महाराज ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं जीवन शैली को आज की बड़ी आवश्यकता बताई।उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कर्मयोग,ज्ञानयोग,राजयोग एवं भक्तियोग को बहुत ही सरलता व स्पष्टता से समाज में रखा है।जो आधुनिक जीवन शैली में अमृतपान के समान है। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सारण लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने समाज में आयुष के बढ़ते लोकप्रियता के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के विशेष पहल पर ही आज पूरी दुनिया विश्व योग दिवस के रूप में स्वीकार किया है। अतिथि विशिष्ट के रूप में राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी एवं कार्यकारी निदेशक श्री राजीव भारद्वाज ने आयुष के महत्व पर प्रकाश डाला। कॉन्फ्रेंस के अंत में आयुष्मान न्यास के अध्यक्ष एवं कांफ्रेंस के आयोजक डॉ विपिन कुमार ने सभी विद्धत अतिथियों एवं उपस्थित श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में होने वाले इसी प्रकार के कार्यक्रम में पुनः आमंत्रण का आश्वासन दिया।

और पढ़े  2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव- आप ने जारी की पहली सूची,इन 11 उम्मीदवारों का नाम,देखें किसे कहां से मिला टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!