विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर।।

Spread the love

उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथियों को घोषणा होते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। पूरे प्रदेश आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उसका अनुपालन कराने के लिये प्रचार सामग्रियों को हटवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न सम्पन कराने को लेकर कटिबद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नीतीश कुमार कलेक्ट्रेट में पत्रकारों के साथ वार्ता की। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटवाया जा रहा है, 24 घंटे में सरकारी भवनों से, 48 घंटे में सार्वजनिक स्थानों से व 72 घंटे में निजी भवनों से प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या जनपद में पाँचवे चरण में चुनाव होना है, सभी पांचों विधानसभा में चुनाव की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जा रही है, इसी के साथ चुनाव में कोविड प्रोटोकाल का पालन कराना उनकी प्राथमिकता होगी, जिसके क्रम में बूथों पर मास्क, हैंड ग्लव्स व सेनेटाइजर रखे जाएंगे। उन्होंने बताया सभी लोगों को वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज जल्द से जल्द देने का प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत कुछ बूथों पर महिलाओं द्वारा शत-प्रतिशत संचालन किया जाएगा वहीं कुछ बूथों पर दिव्यांग भी संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी तक रैली व रोड शो पर प्रतिबंध रहेगा, 15 जनवरी के बाद चुनाव आयोग के निर्देश का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ केवल दो व्यक्ति ही मौजूद रहेंगे।


Spread the love
और पढ़े  खेल-खेल में फंसी बच्ची की ऊंगली- पार्क की बेंच में फंसी बच्ची के दोनों हाथ की ऊंगली, निकालने को 5 घंटे करनी पड़ी मशक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!