लालकुआं : बीते दिन प्रतिष्ठित होटल में महिला की गला दबाकर हत्या, पति ने कराया हत्या का मुकदमा दर्ज, साथी को लिया गया हिरासत में..

Spread the love

लालकुआं – स्टेशन चौराहे पर स्थित नरूला होटल में दो दिन से अपने साथी के साथ ठहरी महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव होटल के कमरे में अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। हत्या की सुई साथी पर घूमने के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सूचना पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसारदो दिन पहले नरूला होटल में अल्मोड़ा के चकपातल असगोली निवासी पान सिंह अधिकारी ने कमरा बुक किया था। उसके साथ लालकुआं क्षेत्र की 36 वर्षीय महिला भी थी। होटल प्रबंधन के मुताबिक पान सिंह ने महिला को अपनी पत्नी बताया था। रविवार सुबह पांच बजे पान सिंह ने रिसेप्शनिस्ट को बताया कि उसकी पत्नी कोई हरकत नहीं कर रही है, किसी डॉक्टर को बुला दो। होटल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कमरे में जाकर देखा तो महिला अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ी थी।
उसके गले में दबाने के निशान और जीभ बाहर निकली हुई थी। कोतवाल ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के साथ-साथ फॉरेंसिक जांच टीम को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शाह ने होटल के सभी कमरों की जांच कर सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने होटल के तीन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि महिला की गला घोटकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पूरी तरह खुलासा कर दिया जाएगा।
कमरे मेें मिलीं शराब की दो खाली बोतलें
लालकुआं। महिला की मौत के बाद पुलिस ने होटल के कमरे की जांच की तो वहां शराब की दो खाली बोतलें पड़ी मिलीं।
भीमताल में है पान सिंह का होटल
लालकुआं। सूत्रों से पता चला है कि महिला के साथ रहे पान सिंह का भीमताल में होटल है। वहीं से उसकी महिला से जान पहचान हुई थी। यह भी बताया जा रहा है कि एक साल पहले अपनी पत्नी की मौत के बाद वह लगातार महिला के संपर्क में था। हरेला मनाने मायके गई थी महिला
लालकुआं। महिला के पति के अनुसार उसका विवाह 21 साल पहले हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। 19 वर्षीय बेटी की शादी हो चुकी है। 17 वर्षीय बेटा है। उसने ने बताया कि 16 जुलाई की सुबह महिला अपने मायके घोड़ानाला हरेला त्योहार मनाने गई थी। उधर, महिला की मां ने बताया कि हरेला पर्व पर वह मायके आई थी। उसने दोपहर को खाना खाया फिर घर जाने की बात कहकर चली गई।

और पढ़े  उत्तरकाशी आपदा- अपडेट: अब तक 277 लोगों को किया गया रेस्क्यू, आपदा प्रभावितों को 5 लाख रुपये देगी राज्य सरकार

Spread the love
  • Related Posts

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव: मतदान जारी, सदस्यों का अपहरण बताकर कांग्रेसियों ने किया हंगामा

    Spread the love

    Spread the loveप्रदेश की 12 जिला पंचायतों को आज जिला पंचायत अध्यक्ष और 89 ब्लॉक को ब्लॉक प्रमुख मिल जाएंगे। इनमें से छह जिलों में जिपं अध्यक्ष का चुनाव होना…


    Spread the love

    Election: शुरू हुई जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान की प्रक्रिया, आज शाम को ही होगी मतगणना

    Spread the love

    Spread the love   जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। आज शाम को ही मतगणना भी होगी।  प्रदेश की 12 जिला पंचायतों को बृहस्पतिवार को…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *