लालकुआं विधानसभा -56 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चंद्र शेखर पांडे ने ग्रामीण क्षेत्र में किया जनसंपर्क अभियान तेज।
चोरगलिया, लाखन मंडी, दानी बंगर, खोलिया बंगर, किशनपुर, दौलतपुर, मानपुर, रामबाग, कुंवरपुर, बाग जाला, खेड़ा में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। जिसके बाद हल्दूचौड़ बेरीपढ़ाव, बिन्दूखत्ता सहित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में अपना जनसंपर्क किया इस दौरान उन्हें अपार समर्थन देखने को मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर जाकर आम आदमी पार्टी के पांचों गारंटी के पंपलेट भी वितरण किए। इसके साथ ही चंद्रशेखर पांडे ने कहा कि उन्हें जनता पर पूरा विश्वास है और जनता ही उन्हें जीताकर विधानसभा भेजेगी। उन्होंने कहा कि लालकुआं में उनके जीतने के बाद विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
लालकुआं : आप पार्टी चंद्रशेखर पांडे ने किया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज ।।
