
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में एक तरफ हाहाकार मचा हुआ है। तो वहीं, वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने को-वैक्सीन के निर्माण की अनुमति कुछ और सरकारी व निजी कंपनियों को दे दी है। जिसके तहत अब बुलंदशहर जिले में भी को-वैक्सीन का उत्पादन जल्द शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने को-वैक्सीन के उत्पादन के लिए 30 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया है।
बिबकोल कंपनी में भी को-वैक्सीन का निर्माण करने के लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से हरी झंडी हो गई है। को-वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटैक से बिबकोल का एमओयू भी साइन हो गया है। यहां पर लगभग एक करोड़ डोज प्रतिमाह कोवैक्सीन बनाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 करोड़ रुपए का बजट भी इसके लिए स्वीकृत कर दिया है।