इंदिरा अकैडमी स्कूल दुमकाबंगर उमापति हल्दुचौड़ के छात्रों ने सीबीएससी कक्षा 10 का परिणाम 100 प्रतिशत दिया। इंदिरा अकैडमी स्कूल दुमका बांगर हल्दुचौड़ का सीबीएससी 10 की बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परीक्षा फल रहा विद्यालय में श्रीष पाठक टॉपर रहे इन्होंने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, इसके अलावा अंकित सनवाल 94%, मान्यता कबड्वाल 93.6%, हर्षित भट्ट 93.4%, कार्तिक राणा 92.6% , निशा पंथ 93.2%, ऋतिक मेहरा 92%, हर्षिता दुमका 90.4% आदि ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर इंदिरा एकेडमी विद्यालय का नाम रोशन किया इस अवसर पर इंदिरा एकेडमी विद्यालय की प्रधानाचार्य कमला जोशी व प्रबंधक उमाशंकर जोशी ने इन बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मोटाहल्दू : सीबीएससी 10 वी का परिणाम 100 प्रतिशत दिया।
