बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम तुकईथड़ में परिवार एजुकेशन सोसाइटी के माध्यम से गांव में 21 अक्टूबर 2021 को नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया था जिसमें तुकईथड़ रायतलाई खोदरी चिड़ियामाल जामपानी दसघाट बिजोरी धावटी पीपल पानी धार बेल्थर आदि गांव के लोगों ने इस नेत्र परीक्षण शिविर में भाग लिया था जिसमें यह सभी गांव मिलाकर 124 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया था नेत्र परीक्षण के बाद बुधवार 16 फरवरी एवं 17 फ़रवरी गुरुवार को जांच में शामिल 124 लोगों को चश्मे निशुल्क बांटे गए परिवार एजुकेशन सोसाइटी के जिला एंकर रामकृष्ण मीणा सुंदरलाल बारेला गंगाराम वास्कले शेख आमीन एवं समस्त परिवार एजुकेशन सोसाइटी के सदस्यों द्वारा चश्मा वितरण किया गया इसके साथ साथ मध्यप्रदेश में परिवार एजुकेशन सोसायटी की ओर से 98 निशुल्क एंबुलेंस चलाई जा रही है एवं अस्पताल पहुंचाया जा रहा है एंबुलेंस संपर्क नंबर 9303101579 है यह निशुल्क एंबुलेंस सेवा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहती है
बुरहानपुर / मध्यप्रदेश : एजुकेशन सोसाइटी के माध्यम से गांव में लगा नेत्र परीक्षण शिविर।।
