नैनीताल : हल्द्वानी की नहरों की साफ- सफाई के लिए मिले 10 लाख.

Spread the love

नैनीताल। हल्द्वानी की नहरों की सफाई के लिए प्रशासन मेहरबान हुआ है। डीएम ने नहरों की तड़ीझाड़ सफाई के लिए 10 लाख रुपये जारी किए हैं।
इनमें 7.5 किमी लंबी गोलापार (मुख्य फीडर) नहर और 15 किमी लंबी लालकुआं नहर सहित अन्य नहरें शामिल हैं। उन्होंने सोमवार से नहरों की सफाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य जल्द पूरा किया जाए।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने हल्द्वानी में वर्षाकाल के दौरान होने वाले जलभराव और पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। ड्रेनेज की समस्या के स्थायी और अस्थायी समाधान के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तरुण कुमार आदि ने बताया कि नहरों की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। नहरों के चोक होने से बरसाती पानी की निकासी सही से नहीं होती, जिस कारण जल भराव की स्थिति बनती है।
डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई के दौरान निकलने वाले मलबे का उचित निस्तारण किया जाए। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट तथा उप जिलाधिकारी को नालों की सफाई कार्य की निगरानी के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, अधीक्षण अभिंयता जल संस्थान विशाल सक्सेना, ओमपाल सिंह, लोनिवि एबी कांडपाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई तरूण कुमार, पेयजल निगम एके कटारिया, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी दिए निर्देश
-डीएम ने वॉकवे के पास पानी की उचित निकासी के लिए तत्काल अस्थायी समाधान करने, स्थायी समाधान के लिए तुरंत डीपीआर बनाने को भी कहा।
-नालों और नहरों से होकर जाने वाली और पानी के प्रवाह को बाधित करने वाली जल संस्थान व बीएसएनएल सहित अन्य विभागों की लाइनों को शिफ्ट करने व कालाढूंगी रोड से पानी की निकासी के इंतजाम करने के निर्देश दिए।

और पढ़े  देहरादून में देर रात भारी बारिश से एक व्यक्ति नाले में बहा, प्रदेश में कई जगह भूस्खलन... वाहन फंसे

Spread the love
  • Related Posts

    पिथौरागढ़ सड़क हादसा- सड़क हादसे पर PM ने जताया दुख, केंद्र और राज्य सरकार ने किया मुआवजे का एलान

    Spread the love

    Spread the love पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग पर मुवानी के समीप मैक्स अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिरकर बरसाती नाले में समा गई। हादसे में आठ यात्रियों की मौत…


    Spread the love

    पिथौरागढ़ दर्दनाक हादसा: नाले में समा गई 8 जिंदगियां,दर्दनाक हादसे का ये कारण आया सामने..

    Spread the love

    Spread the love   पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और बरसाती नाले में समा गई।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *