टिहरी /गढ़वाल : दो महिने से वीरान पड़ी टिहरी झील में बोटिंग गतिविधियां शुरू, 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आप भी टिहरी झील में लहरों के रोमांच का मजा ले सकते है..pp

Spread the love

करीब दो महिने से वीरान पड़ी टिहरी झील में बोटिंग गतिविधियां शुरू कर दी गई है जिससे बोट व्यवसायियों के साथ ही पर्यटकों में भी खुशी है..कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आप भी टिहरी झील में लहरों के रोमांच का मजा ले सकते है..

कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 30 अप्रैल 2021 से टिहरी झील में बोट संचालन बंद कर दिया गया था जिससे कोविड की दोहरी मार झेल रहे बोट व्यवसायियों ऑपरेटरों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था…पर्यटन सीजन मार्च से जून में ही टिहरी झील में दूर दराज से पर्यटक पहुंचते थे और इसी सीजन में बोट व्यवसायी अपने पूरे साल का व्यवसाय करते थे लेकिन पिछले साल भी कोविड के चलते और एक बार फिर पर्यटन सीजन में कोविड की दोहरी मार झेल रहे बोट व्यवसायी कोविड की नई गाइड लाइन के बाद बोटिंग शुरू करने की मांग कर रहे थे जिसके बाद जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने शर्तों के साथ 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और गाइड लाइन का पालन कराते हुए बोटिंग शुरू करने की अनुमति दी जिससे बोट व्यवसायियों को भी राहत मिली है।

टिहरी झील बोट यूनियन द्वारा भी मेन गेट पर पर्यटकों की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट चैक की जा रही है और सेनेटाइजेशन के साथ मास्क को अनिवार्य किया गया है….हालांकि पहले दिन पर्यटक कम ही संख्या में पहुंचे लेकिन जो पर्यटक टिहरी झील पहुंच रहे है उनका भी कहना है कि वो कब से टिहरी झील में बोटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे और अब वो परिवार के साथ कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही गाइड लाइन का पालन कर रहे है।

और पढ़े  Cabinet Decision: कैबिनेट का फैसला..अब घर बैठे वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो सकेगी रजिस्ट्री, ऐसे मिलेगा फायदा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!