जंगली जानवरों से परेशान सिलकोटी ग्राम पंचायत के ग्रामीण..

Spread the love

चार सौ पचास से अधिक की जनसंख्या वाला विकासखंड नारायणबगड का ग्राम पंचायत सिलकोटी के सात तोकों में अधिकतर काश्तकार जंगली जानवरों से परेशान हैं।

खबर भारतवर्ष की टीम ने जब सूचना पर ग्राम पंचायत सिलकोटी के सातों गांव का भ्रमण किया तो पाया कि यहां पर अधिकांश महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे ही गांव में मौजूद हैं।बाकी युवा और पुरुष रोजगार के लिए शहरों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।

यहां की महिलाओं से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि जब गांव की खेती को जंगली जानवरों ने चौपट कर डाली तो यहां के अधिकांश पुरुष रोजगार के लिए शहरों की ओर पलायन कर गए हैं जिस कारण आए दिन जंगली जानवर के उत्पात से उनको किसी भी विभाग से या शासन से पत्राचार करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। असल में यह ग्राम पंचायत विकासखंड मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर जंगल और पहाड़ी के छोर पर है और यहां से महिलाओं के लिए जंगली जानवरों के नुकसान की सूचना और उस पर कार्यवाही करने के लिए विकासखंड मुख्यालय आना किसी टेढ़ी खीर से कमतर नहीं है। इसलिए वे किसी भी विभागों से मदद की गुहार भी नहीं लगा पा रहे हैं। गांव में अधिकतर महिलाएं और बुजुर्ग ही हैं तो पहाड़ी महिलाओं को घर गृहस्थी के लिए दूसरे ज़रूरी कार्यों से ही फुर्सत नहीं मिलती।

यहां गांवों में गेहूं और सरसों आदि की फसलों को सुंवरों ने खोद-खोद कर बर्बाद कर रखे हैं तो बंदरों और हिरनों यह आदि जंगली जानवरों ने भी काश्तकारों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रखा है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी खेती-बाड़ी की सुरक्षा के लिए कारगर उपाय किए जाएं।

और पढ़े  हल्द्वानी: अफ्रीकी नागरिक ने कोतवाली पुलिस को छकाया,खुद को घिरा देख भागने लगा अफ्रीकी नागरिक

Spread the love
  • Related Posts

    CM Dhami- देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले CM धामी, एयर एंबुलेंस समेत कई विषयों पर हुई चर्चा

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से एम्स ऋषिकेश से संचालित एयर…


    Spread the love

    नैनीताल हाईकोर्ट: आयोग ने हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद शुरू किया चुनाव चिह्न आवंटन, फिलहाल रद्द नहीं होगा नामांकन

    Spread the love

    Spread the love     हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने दोपहर दो बजे से चुनाव चिह्न आवंटन शुरू कर दिया। इसके साथ ही ये…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *