
चम्पावत के पाटी ब्लॉक में देवीधुरा धाम में की गई मैराथन दौड़
नेहरू युवा केन्द्र द्बारा देवीधुरा धाम मेंदीप प्रज्ज्वलित करने के बाद मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया इस दौड़ में 125 छात्र छा्त्राओ ने प्रतिभाग किया आपको बता दें छात्रों की अपेक्षा छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला ए प्रतियोगिता ओपन वर्ग की थी छोटे बच्चों में भी काफी उत्साह था इस मैराथन दौड़ में विजेता छात्रा नीतू ने प्रथम स्थान और भावना लगड़िया ने दूसरा स्थान और कुमारी रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ब्लॉक प्रमुख सुमन लता वीडयो अमित ममगाईं द्बारा तथा प्रधान राजू विष्ट ने विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया