लखन्ऊ-गोरखपुर हाईवे पर हुये एक बड़े हादसे ने तीन स्कूली छात्राओं को असमय काल की गर्त में समा दिया वहीं एक छात्रा गम्भीर रुप में घायल हो गई जिसको इलाज के लिये जिला अस्पताल से लखन्ऊ रिफर किया गया है।मामला एन एच27 पर शुक्रवार की सुबह उस वक्त घटित हुआ जब एक लोडेड ट्रक लखन्ऊ से गोरखपुर की ओर जा रहा था कि अचानक स्आद्तगंज बाईपास पर डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिसकी चपेट में 4 स्कूली छात्रायें आ गईं जिनमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 छात्रा गम्भीर रुप से घायल हो गई जिसको जिला अस्पताल के डाक्टरों ने लखन्ऊ रिफर कर दिया वहीं ट्रक का खलासी भी घटना में घायल हुआ है जिसका इलाज अयोध्या के जिला अस्पताल में चल रहा है।सुबह सुबह हुये इस हादसे से जहाँ हाई वे पर अफरा तफरी मच गई तो वहीं शहर में भी इस घटना को जिसने भी सुना सदमें में आ गया।सूचना पाकर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये।एस एस पी शैलेश पांडे ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को किनारे करा कर आवागमन बहाल करवा दिया गया है।अंजली मौर्या,पलक चौरसिया,सृष्टि कनौजिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य छात्रा शिवानी पॉल बुरी तरह से घायल हो गई।चारों छात्रायें शहर के आर्य कन्या स्कूल की बताई जा रहीं हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुये मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायल के परिजन को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा करने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर परिजनों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।
हाईवे पर हुआ दु:खद हादसा 3छात्राओं की हुई मौके पर मौत 1 गम्भीर रुप से घायल
