वृंदावन में चंपत राय ने की संतों से मुलाकात ।

Spread the love

वृंदावन में बोले चंपत राय: श्रीराम को पहले भव्य मंदिर में स्थापित करेंगे, इसके बाद उठाया जाएगा अगला कदम
श्रीराम जन्मभूमि न्यास के महासचिव चंपत राय वृंदावन प्रवास पर हैं। शनिवार को उन्होंने तीर्थनगरी के संत-महात्माओं से मुलाकात की। अयोध्या आने का निमंत्रण दिया।
वृंदावन में चंपत राय ने संतों से की मुलाकात
वृंदावन में चंपत राय ने संतों से की मुलाकात
विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि न्यास के महासचिव चंपत राय ने दूसरे दिन भी वृंदावन प्रवास के दौरान संतों और धर्माचार्यों से मुलाकात की। कई जगह बैठक और सभाओं में चंपत राय ने अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के संबंध में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि पहले भगवान श्रीराम को भव्य मंदिर में स्थापित करना है। इसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा। उन्होंने संत-महात्माओं से कहा कि वह अयोध्या आएं और निर्माणाधीन मंदिर को अवश्य देखें।
शनिवार को श्रीकृष्ण कृपा धाम में पत्रकारों से रूबरू होते हुए विहिप नेता ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि न्यास का लक्ष्य दिसंबर 2023 तक भगवान राम को भव्य मंदिर में स्थापित करना है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े सवालों पर कहा कि पहले पैर मजबूती से जमने के बाद दूसरा कदम उठाया जाएगा। उन्होंने काशी और मथुरा का नाम लेते हुए इतना जरूर कहा कि यह दोनों मुद्दे विहिप के एजेंडे में हैं। लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए इस ओर शीघ्र कदम बढ़ाया जाएगा।
चंपत राय ने कहा कि 28 वर्षों तक रामलला टेंट में विराजमान रहे। इसके बाद लकड़ी के मंदिर में विराजमान कराया गया। यह देश के साधु-संतों के आंदोलन का प्रभाव या असर है कि भगवान श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।
‘भूकंप व जलप्रलय से निपटने के खास इंतजाम’
मंदिर निर्माण संबंधी जानकारी देते हुए चंपत राय ने कहा कि करीब 18 एकड़ भूमि में प्रस्तावित मंदिर का मुख्य परिसर पौने 3 एकड़ का है, जबकि 6 एकड़ में परकोटा बनाया जा रहा है। मंदिर निर्माण में वास्तु के साथ भूकंप और जलप्रलय जैसी आपदाओं से निपटने के लिए सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं। भूकंप, जलप्रलय से रोकथाम के लिए कंक्रीट की मोटी दीवार बनाई जा रही है। करीब सत्रह लाख घनफुट ग्रेनाइट, मार्बल व लाल पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
‘हिंदुओं को जागना होगा ‘
चुनावों के दृष्टिगत हिंदू समाज के वोट प्रतिशत को बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया है। विहिप नेता ने कहा कि विडंबना यह है कि हिंदू समाज आज भी अपने मतदान जैसे कर्तव्य के प्रति जागरूक नहीं है। जिस दिन हिंदू समाज जागरूक हो जाएगा, देश की दशा और दिशा बदल जाएगी

और पढ़े  ADM started clean drive campaign BJP MLA Participated in the program

Spread the love
  • Related Posts

    ब्रेकिंग- अयोध्या: CM योगी के निर्देश पर अयोध्या में कांवरियों के ऊपर की गई पुष्पवर्षा।

    Spread the love

    Spread the love  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में कांवरियों के ऊपर की गई पुष्पवर्षा। सिद्धपीठ नागेश्वरनाथ और लता चौक पर की गई पुष्प वर्षा। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम…


    Spread the love

    अयोध्या: सिद्ध पीठ रंग महल में भगवान की फूल बंगले की झांकी सजाई गई

    Spread the love

    Spread the love रामनगरी की प्रसिद्ध उपासना पीठ श्री रंगमहल में सावन माह की पूर्व संध्या पर झूलन महोत्सव और फूल बंगले की भव्य झांकी के साथ भक्ति और सौंदर्य…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *