( यूपी )अलीगढ़ शराब कांड : – जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 50 के पार,प्रशासन सच दबाने में जुटा….

Spread the love

जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला शनिवार को भी नहीं थमा। मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 तक पहुंच गई। 18 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। लेकिन जिला प्रशासन आंकड़े छिपाने में जुटा है। शनिवार रात तक 48 ग्रामीणों के पोस्टमार्टम हो जाने के बाद भी जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह देर रात 25 लोगों की मौत की ही पुष्टि कर रहे थे। हालांकि, सांसद सतीश गौतम ने दोपहर में पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचकर 35 मौत होने की पुष्टि की

पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार शाम जेल भेज दिया। इनमें जवां की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेणु शर्मा के अलावा रालोद नेता अनिल चौधरी शामिल हैं। वहीं, 50 हजार के इनामी रेणु के पति ऋषि शर्मा व उसके साथी विपिन यादव की तलाश चल रही है। शनिवार सुबह टप्पल के गांव मादक, कस्बा जट्टारी से चार और पिसावा के गांव शादीपुर से पांच, करसुआ बॉटलिंग प्लांट के एक चालक, बिहारीपुर से भी मौतों की सूचना मिलने का क्र्तम शुरू हो गया। जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और क्वार्सी के ट्रॉमा सेंटर में करीब डेढ़ दर्जन लोगों का इलाज जारी था। फरार लोगों की तलाश में छह टीमें  दबिश दे रही हैं। वहीं, टप्पल और पिसावा में दो मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। दोनों मुकदमों से संबंधित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीएम ने जब 25 मौत बताई, रखे थे 51 शव
शुक्रवार रात 2 बजे तक 22 शवों के तक पोस्टमार्टम हो चुके थे। इनके अलावा छह शव रात में ही पोस्टमार्टम के लिए रखे थे। सुबह से फिर शव पहुंचने लगे। डीएम सिंह ने देर रात तक जब 25 मौत बताईं, उस समय तक 51 शव पोस्टमार्टम केंद्र पर पहुंच चुके थे। 48 के पोस्टमार्टम भी हो चुके थे। इससे पहले शाम को सांसद गौतम ने 35 मौत होने की बात स्वीकारी।

और पढ़े  अयोध्या- दियरा स्टेट की 2000 करोड़ की संपत्ति पर शुरू हुआ विवाद, राज परिवार CM योगी से करेगा मुलाकात

24 घंटे बाद निलंबित हुआ थाना प्रभारी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसओ लोधा अभय शर्मा को निलंबित करते हुए पुलिस स्तर से हुई लापरवाही की जांच एसपी क्राइम राजेश श्रीवास्तव को सौंपी है।

देर रात 51 शव पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए थे। मगर 25 लोगों की शराब पीने से मौत होने की पुष्टि हुई है। शेष संदिग्ध मौतों को लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। उन सभी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आकलन करने के बाद ही यह स्थिति स्पष्ट की जा सकेगी कि उनकी मौत का कारण क्या है।


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या में ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

    Spread the love

    Spread the loveअयोध्या जिले की महाराजगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।…


    Spread the love

    अयोध्या में रामलीला और दुर्गा पूजा का भव्य आगाज

    Spread the love

    Spread the loveअयोध्या में 22 सितंबर से रामलीला और दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस बार 180 स्थानों पर रामलीला का मंचन होगा, जबकि 2154 पंडालों…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *