लालकुआं / हल्द्वानी : 62 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ।

Spread the love

*मुकमदमा अपराध संख्या -* 313/21 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट
*मुकमदमा अपराध संख्या -* 314/21 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल में थाना लालकुआँ क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी व सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी महोदय लालकुआं के दिशा निर्देशन में जनपद स्तर पर नियुक्त ए0डी0टी0एफ0 टीम के हे0कानि0 दीपक अरोड़ा, कानि0 त्रिलोक सिंह एस0ओ0जी0 कानि0 कुन्दन कठायत द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ को सूचना दी कि किच्छा की तरफ से कुछ लोग भारी मात्रा में स्मैक लेकर आ रहे है, जिस प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ द्वारा थाने के ए0डी0टी0एफ में नियुक्त उ0नि0 मनोज कुमार को सुभाष नगर बैरियर पर चैकिंग हेतु भेजा गया जिस उ0नि0 द्वारा सुभाष नगर बैरियर में चैकिंग की कार्यवाही की जा रही थी जिस दौरान जनपद स्तरिय ए0डी0टी0एफ0 टीम भी मौके पर आ गयी जिनके द्वारा संयुक्त रूप सघन चैकिग करते हुए किच्छा की तरफ से आ रही प्राईवेट बस को चैकिंग हेतु रोका गया तो उसमें में 02 व्यक्ति उतरकर भागने लगे जिनका पीछा कर सुभाष नगर बैरियर से 150 मीटर आगे जाकर अभियुक्तगण 1- यूनिस अली पुत्र हुसैन साह नि0 वार्ड न0-19 मौहल्ला शाहगड़ थाना बहेड़ी जिला बरेली उ0प्र0 व 2- रामप्रसाद पुत्र स्व0 किशन लाल नि0 सुतईया थाना पुलभट्टा जिला उ0सिं0नगर के पास से क्रमशः 46 व 16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियुक्त युनिस अली के विरूद्ध मुकमदमा अपराध संख्या -313/21 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व अभियुक्त रामप्रसाद के विरूद्ध मुकमदमा अपराध संख्या -314/21 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
*1-* युनिस अली पुत्र हुसैन साह नि0 वार्ड न0-19 मौहल्ला शाहगड़ थाना बहेड़ी जिला बरेली उ0प्र0
*2-* रामप्रसाद पुत्र स्व0 किशन लाल नि0 सुतईया थाना पुलभट्टा जिला उ0सिं0नगर
*बरामदगी माल का विवरण:-*
*1-* अभि0 यूनिस अली के कब्जे से 46 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
*2-* रामप्रसाद के कब्जे से 16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

और पढ़े  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, पढ़िए पूरी जानकारी

*गिरफ्तारी टीमः-*
1- सर्वेश पवांर सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लालकुआ
1. उ0नि0 मनोज कुमार
2. एसओजी एचसीपी दीपक अरोड़ा
3- एसओजी कानि0 त्रिलोक सिंह
4- एसओजी कानि0 कुन्दन कठायत
5. कानि0 प्रहलाद सिंह
6- कानि0 आईआरबी बीरु सिंह
7- कानि0 अनिल गिरी एस0ओजी
8- कानि0 अशोक रावत एस0ओ0जी0लालकुआं / हल्द्वानी : 62 ग्राम स्मैक के
साथ पुलिस ने 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

*मुकमदमा अपराध संख्या -* 313/21 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट
*मुकमदमा अपराध संख्या -* 314/21 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल में थाना लालकुआँ क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी व सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी महोदय लालकुआं के दिशा निर्देशन में जनपद स्तर पर नियुक्त ए0डी0टी0एफ0 टीम के हे0कानि0 दीपक अरोड़ा, कानि0 त्रिलोक सिंह एस0ओ0जी0 कानि0 कुन्दन कठायत द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ को सूचना दी कि किच्छा की तरफ से कुछ लोग भारी मात्रा में स्मैक लेकर आ रहे है, जिस प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ द्वारा थाने के ए0डी0टी0एफ में नियुक्त उ0नि0 मनोज कुमार को सुभाष नगर बैरियर पर चैकिंग हेतु भेजा गया जिस उ0नि0 द्वारा सुभाष नगर बैरियर में चैकिंग की कार्यवाही की जा रही थी जिस दौरान जनपद स्तरिय ए0डी0टी0एफ0 टीम भी मौके पर आ गयी जिनके द्वारा संयुक्त रूप सघन चैकिग करते हुए किच्छा की तरफ से आ रही प्राईवेट बस को चैकिंग हेतु रोका गया तो उसमें में 02 व्यक्ति उतरकर भागने लगे जिनका पीछा कर सुभाष नगर बैरियर से 150 मीटर आगे जाकर अभियुक्तगण 1- यूनिस अली पुत्र हुसैन साह नि0 वार्ड न0-19 मौहल्ला शाहगड़ थाना बहेड़ी जिला बरेली उ0प्र0 व 2- रामप्रसाद पुत्र स्व0 किशन लाल नि0 सुतईया थाना पुलभट्टा जिला उ0सिं0नगर के पास से क्रमशः 46 व 16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियुक्त युनिस अली के विरूद्ध मुकमदमा अपराध संख्या -313/21 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व अभियुक्त रामप्रसाद के विरूद्ध मुकमदमा अपराध संख्या -314/21 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
*1-* युनिस अली पुत्र हुसैन साह नि0 वार्ड न0-19 मौहल्ला शाहगड़ थाना बहेड़ी जिला बरेली उ0प्र0
*2-* रामप्रसाद पुत्र स्व0 किशन लाल नि0 सुतईया थाना पुलभट्टा जिला उ0सिं0नगर
*बरामदगी माल का विवरण:-*
*1-* अभि0 यूनिस अली के कब्जे से 46 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
*2-* रामप्रसाद के कब्जे से 16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

और पढ़े  हाईकोर्ट नैनीताल- शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन का मामला हाईकोर्ट पहुंचा,चार महीने से हैं खाली हाथ

*गिरफ्तारी टीमः-*
1- सर्वेश पवांर सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लालकुआ
1. उ0नि0 मनोज कुमार
2. एसओजी एचसीपी दीपक अरोड़ा
3- एसओजी कानि0 त्रिलोक सिंह
4- एसओजी कानि0 कुन्दन कठायत
5. कानि0 प्रहलाद सिंह
6- कानि0 आईआरबी बीरु सिंह
7- कानि0 अनिल गिरी एस0ओजी
8- कानि0 अशोक रावत एस0ओ0जी0


Spread the love
  • Related Posts

    ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन: श्रीनगर नाम से नहीं होगा कोई स्टेशन, बदलकर रखा गया ये नया नाम

    Spread the love

    Spread the love     ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में श्रीनगर नाम का कोई स्टेशन नहीं होगा। रानीहाट क्षेत्र में श्रीनगर नाम से बन रहे रेलवे स्टेशन का नाम रानीहाट नैथाणा…


    Spread the love

    उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में चूक..प्रकरण में वन विभाग ने बैठाई जांच, कमी मिलने पर होगी कार्रवाई

    Spread the love

    Spread the love     कार्बेट टाइगर रिजर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भ्र्रमण के दौरान सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है। सीएम को जिस जिप्सी से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!