एसडीपीओ सदर योग्य, अनुभवी एवं कुशल पुलिस पदाधिकारी- विहिप/बजरंगदल पूर्णिया

Spread the love

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल पूर्णिया का शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में नव पदस्थापित सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सर्वश्री सुरेन्द्र कुमार सरोज के कार्यालय कक्ष में मिलकर उन्हें पुष्प गुछ एवं धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर अभिनंदन किया! शिष्टमंडल में जिला उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण सिंह, जिला सहमंंत्री श्री मनिष भारती एवं जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख श्री मनोज कुमार साह शामिल थे! औपचारिक मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पूर्णिया के बर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि पूर्णिया नशेड़ियों एवं भूमाफियाओं के आतंक से तबाह है! मानव तस्करी, शराब तस्करी,एवं जमीनी बिबाद के कारण नित्य जघन्य आपराधिक घटना घट रही है जो बहुत बड़ी समस्या है! यदि नशेड़ियों एवं भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए तो बहुत हदतक अपराध पर नियंत्रण हो सकता है! जिला अध्यक्ष ने माता स्थान मंदिर में हुई चोडी की घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चोर का स्पष्ट तस्वीर दिखाई पड़ता है परन्तु दो सप्ताह बाद भी के नगर थाना पुलिस एवं अनुसंधानकर्ता ने चोरों की सिनाख्त नहीं की ना ही किसी की गिरफ्तारी! इस बात से लोगों में आक्रोश है कृपया इसपर अविलम्ब कार्रवाई सुनिश्चित करावें! अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मैं अविलंब इस घटना पर पहल करता हूँ अपराधी बक्से नहीं जाएंगे! विहिप जिला मंत्री मनिष भारती ने लव जिहाद, धर्मांतरण, मठ मंदिर , गौ तस्करी पर लगाम लगाने का अनुरोध किया! ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि पूर्णिया में नशेड़ियों द्वारा छीनतई एवं चोरी की घटना नित्य हो रही है तथा भूमाफिया बेलगाम है इसपर कार्यवाही आवश्यक है! प्रचार प्रसार सह प्रमुख श्री मनोज कुमार साह ने अनुरोध किया कि आप सक्षम पदाधिकारी हैं कोशी कमिश्नरी के ही रहनेवाले है इसलिए यहाँ की सभी समस्याओं से पूर्व से ही बहुत हदतक अनुभवी है अपनी कर्मठता से अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करें ताकि विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था के साथ साथ अमन चैन स्थापित हो! पूर्णिया सदर के लोग आपकी ओर आशा भरी निगाह से देख रही है! श्री सरोज ने कहा कि आपलोग भी सहयोग एवं मार्गदर्शन करते रहे सफलता जरूर मिलेगी! उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस कप्तान भी बर्तमान स्थिति पर नियंत्रण के लिए मुझे मार्गदर्शन किए हैं! मैं हर कोशिश करुंगा की अपराध पर नियंत्रण हो शांति व्यवस्था बनी रहे!

और पढ़े  एमिकस क्यूरी- S C में एमिकस क्यूरी की बड़ी सलाह, यौन संबंध के लिए सहमति की आयु 18 से घटाकर 16 वर्ष करने को कहा

Spread the love
  • Related Posts

    Bomb Threat: यहाँ ई-मेल से मचा हड़कंप, जयपुर एयरपोर्ट-CMO को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी जयपुर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इस ई-मेल में जयपुर एयरपोर्ट को विस्फोटकों…


    Spread the love

    हिंदू समाज- दुनिया के प्रभावशाली 1 हजार हिंदुओं की तैयार होगी सूची, सतयुग से होगी शुरुआत,जानें- क्या है खास

    Spread the love

    Spread the love     सनातन के वैभव को दुनिया को बताने के लिए हिंदू समाज के प्रभावशाली लोगों की सूची तैयार की जा रही है। पहली सूची में सनातन…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *