रायपुर थाना क्षेत्र के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 38 वर्षीय युवक की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की सूचना पर रायपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मंगलवार को नशा मुक्ति केंद्र से सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर भी कब्जे में लिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तपोवन रोड निवासी रोशनी देवी ने मंगलवार को थाने में सूचना दी कि उनका बेटा नीरज कुमार वर्मा बीती 9 अगस्त 2025 से तपस्थली रांझावाला स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। 14 दिसंबर उसका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया।
नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों ने एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हालात गंभीर होने पर उसी दिन उसे हायर सेंटर महंत इंद्रेश अस्पताल में रेफर कराया। जहां सोमवार को मौत हो गई। परिवार ने मौत के कारण और हालात की जांच करने की मांग की है।







