महिला की हत्या: प्रेमी ने घर में घुसकर बेरहमी से ली जान, मौके से भागा, तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love

पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र में रविवार को महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। प्रेमी युवक ने बांके से प्रहार कर महिला को मार डाला। इसके बाद मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने मौका मुआयना करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

घटना थाना क्षेत्र के शारदा डैम की तलहटी में स्थित पुरैना ताल्लुके महाराजपुर गांव की है। पुलिस के अनुसार मनजीत कौर (45) के पति सुवेग सिंह की वर्ष 2016 में मौत हो गई थी। मंजीत करीब पिछले पांच वर्ष से क्षेत्र के नलडेंगा गांव निवासी मुकेश के साथ रह रही थी। मंजीत और मुकेश दोनों कुछ समय के लिए काम के सिलसिले में हल्द्वानी भी रहे थे। रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मुकेश ने बांके और हथौड़े से महिला के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। गंभीर चोटों से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी मुकेश भाग गया। कुछ देर बाद घटना की जानकारी गांव में फैली तो खलबली मच गई। मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। गांव वालों की सूचना पर सीओ पूरनपुर प्रतीक दहिया, माधोटांडा इंस्पेक्टर अशोक पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अशोक पाल सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

और पढ़े  गोवा अरपोरा रेस्टोरेंट अग्निकांड: फुकेट भागे सौरभ और गौरव लूथरा, इंटरपोल की मदद ले रही गोवा पुलिस

संपत्ति विवाद पर पुलिस की नजर
पुरैना गांव में मंजीत कौर की हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि महिला का उसके प्रेमी मुकेश से कई दिनों से विवाद चल रहा था। महिला की ओर से अपनी कब्जे की जमीन बेचकर नया घर बनाना शुरू करने के बाद दोनों के बीच तनाव और बढ़ गया था। पुलिस फिलहाल संपत्ति विवाद और रिश्ते में बढ़ रही कड़वाहट को हत्या की मुख्य वजह मानकर जांच को आगे बढ़ा रही है।

महिला के तीन पुत्र हैं, जिनमें से दो बड़े बेटे कानपुर में नौकरी करते हैं, जबकि छोटा बेटा अपनी बहन के साथ पंजाब स्थित ससुराल में रहता है। एक पुत्री है, जिसकी शादी हो चुकी है। वारदात की जानकारी पुलिस ने परिजनों तक पहुंचा दी है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस टीम घटना से जुड़े हर पहलू की पड़ताल कर रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है।


Spread the love
  • Related Posts

    यूपी BJP अध्यक्ष चुनाव: नामांकन करने के बाद पंकज चौधरी का बयान- बोले- कोई पद छोटा या बड़ा नहीं

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में यूपी भाजपा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने के बाद केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अभी नामांकन दाखिल हुआ है। जांच चल रही है।…


    Spread the love

    7 बार के सांसद पंकज चौधरी ने UP BJP अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, CM योगी बने प्रस्तावक

    Spread the love

    Spread the loveभाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को नामांकन कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रस्तावक बने। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम…


    Spread the love