कौन करता है भाभी के साथ ऐसा..न आया सिपाही को रहम, विवाहिता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

Spread the love

यूपी-

गरा में ससुरालीजन ने विवाहिता को दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर घर से निकाल दिया। बेटे को जन्म देने के दौरान पीड़िता को लकवा मार गया। ससुरालीजन नवजात शिशु को ले गए। अब बच्चे को नहीं दे रहे हैं। देवर पुलिस कांस्टेबल है, वह धमका रहा। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर थाना छत्ता में पति, सास, ससुर, देवर, जेठ के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

21 फरवरी 2023 को हुई थी शादी
गुलाब खाना छत्ता के रहने वाले निर्मल सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उसकी बहन रेखा की शादी 21 फरवरी 2023 को यमुना ब्रिज, एत्माद्दौला के यतेंद्रपाल सिंह के साथ हुई थी। दहेज में 10 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। दो लाख रुपये मांग रहे थे।

नहीं रुका उत्पीड़न
कई बार पंचायतों के बाद भी उत्पीड़न नहीं रुका। जून 2024 में ससुरालीजन ने गर्भावस्था में निकाल दिया। मायके में रेखा ने निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। इस दरम्यान उसे लकवा मार गया। ससुरालीजन नवजात शिशु को उठा ले गए। बच्चे को देेने के लिए तैयार नहीं हैं। देवर सचिन पुलिस कांस्टेबल है, वह धमका रहा है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पति यतेंद्र, जेठ संदीप, देवर सचिन, शुभम, जेठानी, ननद के विरुद्ध केस लिखा गया है।

Spread the love
और पढ़े  10th 12th Compartmental Exam 2025: एक मौका, UP बोर्ड 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, इस दिन तक कर सकते है आवेदन
error: Content is protected !!