जहां एक और रूस-यूक्रेन जंग में जान बचाना मुश्किल हो रहा था वही भारत का ये लाल अपनी मोहब्बत का बीज उगाने में व्यस्त था, पढ़ें- इनके इश्क की दास्तां।।

Spread the love

रूस-यूक्रेन युद्ध ने हर इंसान को झकझोर कर रख दिया है। यूक्रेन के लोग जंग जीतने और जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कई लोग घर छोड़ने पर भी विवश हैं। लोग ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां उन्हें सुकून मिल सके। इसी बीच युद्ध की विभीषिका के बीच भारत के एक युवक ने यूक्रेन की युवती के साथ सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया है।

दिल्ली के अनुभव भसीन और यूक्रेन की ऐना होरोदेत्स्का अगले महीने राष्ट्रीय राजधानी में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। युद्धग्रस्त मातृभूमि छोड़कर इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतरते ही ऐना के सामने भसीन ने शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों की मोहब्बत सुर्खियों में है। अनुभव भसीन ने बताया कि हम दोनों दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। मार्च में शादी करने की योजना बना रहे थे। अनुभव ने बताया कि जब वो दोनों शादी करने की योजना बना रहे थे तभी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया। ऐना होरोदेत्स्का अपनी मां और पालतू कुत्ते के साथ तीन दिनों तक बंकरों के अंदर रहीं। इसके बाद उसने भारत आने का फैसला किया। ऐना दो सप्ताह के लिए पोलैंड में थी। जहां उसे भारत का वीजा मिला और फिर यहां आई। अनुभव भसीन ने बताया कि हम अभी कोई बड़ा जश्न नहीं मनाना चाहते थे लेकिन अब जब हम कोर्ट में शादी कर रहे हैं तो मेरी मां ने सुझाव दिया कि हमें परिवार के साथ एक छोटी सी पार्टी रखनी चाहिए।कहा कि हमने कल शादी के लिए अपना पेपर दाखिल किया और 30 दिन की नोटिस अवधि के बाद शादी करेंगे।ऐना होरोदेत्स्का का कहना है कि यह एक लंबी और कठिन यात्रा थी। पूरी यात्रा में मुझे आधे महीने से ज्यादा का समय लगा। जो कुछ भी हो रहा है वो किसी को भी परेशान कर देने वाला है। डर के बीच यह तय करना पड़ा कि हमें अब निकलना है। वहां हर इंसान बहुत थका और परेशान है।

और पढ़े  Trump: ट्रंप ने किया अमेरिकी अखबार के खिलाफ मुकदमा, मर्डोक समेत कई लोगों को दी चेतावनी,जानिए क्या है मामला

Spread the love
  • Related Posts

    सैल्यूट है आपको-: रिटायर्ड आईपीएस..उम्र है 87 साल, चंडीगढ़ की सड़कों पर सफाई करते हैं इंदरजीत सिद्धू..

    Spread the love

    Spread the love   चंडीगढ़ को ऐसे ही नहीं सिटी ब्यूटीफुल कहा जाता है। शहर को सिटी ब्यूटीफुल का टैग दिलाने और इसे कायम रखने में शहर के लोगों का…


    Spread the love

    सुप्रीम कोर्ट- सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- कांवड़ मार्ग पर सभी होटलों को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा

    Spread the love

    Spread the loveभोजनालयों के लिए क्यूआर कोड मामले पर सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने क्यूआर कोड संबंधी आदेश पर रोक लगाने से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *