Post Views: 23,726
यदि आप भी एक कंटेंट क्रिएटर हैं या आपके पास एक ऐसा व्हाट्सएप चैनल है जिस पर फॉलोअर्स अच्छे खासे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। WhatsApp ने जब चैनल फीचर लॉन्च किया था तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भविष्य में इसे मोनेटाइज किजा जाएगा और अब कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। WhatsApp के चैनल को अब मोनेटाइज किया जा सकता है और क्रिएटर्स इससे कमाई कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ने आज अपने अपडेट्स टैब के लिए कुछ नए फीचर्स पेश किए हैं, जो चैनल्स और स्टेटस का सेंटर है। पिछले दो सालों में इस टैब को व्हाट्सएप पर कुछ नया खोजने का जरिया बनाने पर काम किया गया है और अब हर दिन 1.5 अरब लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। अब कंपनी इसमें तीन बदलाव करने जा रही है। आइए जानते हैं।
तीन बड़े बदलाव
- चैनल सब्सक्रिप्शन: अब यूजर अपने पसंदीदा चैनल से जुड़ने और एक्सक्लूसिव अपडेट्स पाने के लिए मासिक शुल्क देकर सब्सक्राइब कर सकेंगे। यह एक तरह का मोनेटाइजेशन है। यह मोनेटाइजेशन अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुकाबले अलग होगा। आप एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले अपने यूजर्स से पैसे ले सकते हैं। इसके लिए एक मासिक फीस होगी, हालांकि यह फीस कितनी होगी, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
- प्रमोटेड चैनल्स: डायरेक्टरी ब्राउज करते समय यूजर्स को नए और उसके पसंद के चैनल्स दिखाए जाएंगे। यह बिजनेस अकाउंट के यूजर्स द्वारा की गई बातचीत पर आधारित होगा। किसी चैनल को लोकेशन के हिसाब से प्रमोट किया जा सकेगा।
- स्टेटस में विज्ञापन: यूजर अब स्टेटस में दिखने वाले किसी बिजनेस के प्रचार से आसानी से बातचीत शुरू कर सकेंगे। ये विज्ञापन यूजर्स की लोकेशन, डिवाइस की लैंग्वेज आदि के आधार पर दिखाए जाएंगे।
ये नए फीचर्स केवल अपडेट्स टैब पर दिखाई देंगे, जो आपके व्यक्तिगत चैट से अलग है। इसका मतलब है कि यदि आप व्हाट्सएप का उपयोग केवल दोस्तों और प्रियजनों के साथ चैट करने के लिए करते हैं, तो आपके अनुभव में कोई बदलाव नहीं होगा।