व्हाट्सएप: अब होगी व्हाट्सएप से भी कमाई, चैनल होंगे मोनेटाइज, आ रहे हैं ये 3 फीचर्स

Spread the love

 

 

दि आप भी एक कंटेंट क्रिएटर हैं या आपके पास एक ऐसा व्हाट्सएप चैनल है जिस पर फॉलोअर्स अच्छे खासे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। WhatsApp ने जब चैनल फीचर लॉन्च किया था तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भविष्य में इसे मोनेटाइज किजा जाएगा और अब कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। WhatsApp के चैनल को अब मोनेटाइज किया जा सकता है और क्रिएटर्स इससे कमाई कर सकते हैं।

व्हाट्सएप ने आज अपने अपडेट्स टैब के लिए कुछ नए फीचर्स पेश किए हैं, जो चैनल्स और स्टेटस का सेंटर है। पिछले दो सालों में इस टैब को व्हाट्सएप पर कुछ नया खोजने का जरिया बनाने पर काम किया गया है और अब हर दिन 1.5 अरब लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। अब कंपनी इसमें तीन बदलाव करने जा रही है। आइए जानते हैं।

 

 

तीन बड़े बदलाव

  1. चैनल सब्सक्रिप्शन: अब यूजर अपने पसंदीदा चैनल से जुड़ने और एक्सक्लूसिव अपडेट्स पाने के लिए मासिक शुल्क देकर सब्सक्राइब कर सकेंगे। यह एक तरह का मोनेटाइजेशन है। यह मोनेटाइजेशन अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुकाबले अलग होगा। आप एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले अपने यूजर्स से पैसे ले सकते हैं। इसके लिए एक मासिक फीस होगी, हालांकि यह फीस कितनी होगी, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
  2. प्रमोटेड चैनल्स: डायरेक्टरी ब्राउज करते समय यूजर्स को नए और उसके पसंद के चैनल्स दिखाए जाएंगे। यह बिजनेस अकाउंट के यूजर्स द्वारा की गई बातचीत पर आधारित होगा। किसी चैनल को लोकेशन के हिसाब से प्रमोट किया जा सकेगा।
  3. स्टेटस में विज्ञापन: यूजर अब स्टेटस में दिखने वाले किसी बिजनेस के प्रचार से आसानी से बातचीत शुरू कर सकेंगे। ये विज्ञापन यूजर्स की लोकेशन, डिवाइस की लैंग्वेज आदि के आधार पर दिखाए जाएंगे।
ये नए फीचर्स केवल अपडेट्स टैब पर दिखाई देंगे, जो आपके व्यक्तिगत चैट से अलग है। इसका मतलब है कि यदि आप व्हाट्सएप का उपयोग केवल दोस्तों और प्रियजनों के साथ चैट करने के लिए करते हैं, तो आपके अनुभव में कोई बदलाव नहीं होगा।

Spread the love
और पढ़े  आईएसएस से Ax4- 22 घंटे का सफर पूरा कर आज धरती पर शुभांशु की 'शुभ' वापसी, 288 बार की पृथ्वी की परिक्रमा
  • Related Posts

    खूनखराबा: नाबालिगों ने गोल गप्पे बेचने वाले के सीने में घोंप दिया चाकू, कैमरों में दिखे नाबालिग, तमाशबीन बने रहे लोग

    Spread the love

    Spread the love     सुल्तानपुरी इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर नाबालिगों ने गोल गप्पे की रेहड़ी लगाने वाले युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़ित…


    Spread the love

    स्वर्ण मंदिर- गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने का फिर आया ईमेल, आईटी इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद एक और धमकी मिली

    Spread the love

    Spread the love   हरियाणा के फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को फिर श्री हरमंदिर साहिब में आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिली।…


    Spread the love