ब्रेकिंग न्यूज :

Whatsapp: आ गया व्हाट्सएप का नया फीचर,अब 30 सेकंड का वॉइस नोट भी लगा सकेंगे स्टेटस पर

Spread the love

Whatsapp: आ गया व्हाट्सएप का नया फीचर,अब 30 सेकंड का वॉइस नोट भी लगा सकेंगे स्टेटस पर

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप यूजर्स को नई सुविधाएं और नए फीचर्स देने के लिए लगातार कई तरह के बदलाव कर रहा है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने वॉयस स्टेटस की सुविधा को जारी कर दिया है। इस फीचर्स को आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। नए फीचर्स की मदद से यूजर्स 30 सेकंड तक वॉइस मैसेज को रिकॉर्ड करके शेयर कर सकेंगे। व्हाट्सएप ने टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर को भी जारी किया है।

वॉयस स्टेटस फीचर
व्हाट्सएप ने आईओएस यूजर्स के लिए वॉयस स्टेटस अपडेट जारी किया है। व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप के नए फीचर की मदद से अब iOS यूजर्स एक वॉयस नोट रिकॉर्ड करने और इसे शेयर करने में सक्षम होंगे। वॉयस नोट रिकॉर्ड करने के लिए यूजर्स को स्टेटस टैब पर जाना होगा, पेंसिल आइकन पर टैप करना होगा और फिर रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए माइक्रोफोन आइकन को देर तक दबाना होगा। वॉयस नोट रिकॉर्ड करने के साथ यूजर्स इसे स्टेटस में शेयर भी कर सकेंगे।

इस फीचर की मदद से यूजर्स 30 सेकंड तक के स्टेटस को शेयर कर सकेंगे। यूजर्स को वॉयस स्टेटस को चैट्स को शेयर करने की सुविधा भी मिलेगी। फीचर ट्रैकर के अनुसार, आईओएस 23.5.75 के लिए व्हाट्सएप पर वॉयस स्टेटस अपडेट जोड़ा गया है।

व्हाट्सएप के इस फीचर को भी आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया गया है। फीचर की मदद से इमेज से टेक्स्ट को पहचानना आसान होगा और उसे कॉपी भी किया जा सकेगा। फीचर ट्रैकर के अनुसार, जिन यूजर्स ने iOS 23.5.75 के लिए व्हाट्सएप को अपडेट किया है, वे भी इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को टेक्स्ट वाली इमेज को ओपन करना है और नए टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर को ऑन कर देना है. इसके बाद यूजर्स इमेज के टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट कर सकेंगे।
नया टेक्स्ट एडिटिंग फीचर
व्हाट्सएप एक नए टेक्स्ट एडिटर फीचर पर भी काम कर रहा है, जो ड्राइंग टूल में नए फॉन्ट और टेक्स्ट फॉर्मेटिंग लाएगा। इस फीचर की मदद से कीबोर्ड पर उपलब्ध विकल्पों को टैप करके फोंट को सिलेक्ट करना काफी आसान हो जाएगा। वहीं यूजर्स को टेक्स्ट का एलाइनमेंट बदलने के साथ-साथ फोटो, वीडियो और जीआईएफ के अंदर टेक्स्ट को एड करने की सुविधा भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त, यूजर्स टेक्स्ट का बैकग्राउंड कलर भी बदल सकेंगे।

और पढ़े  देहरादून ओएनजीसी चौक हादसा- पुलिस आरोपी कंटनेर ड्राइवर के करीब,जल्द हो सकती है गिरफ्तारी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!