Weather: हिमाचल- प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इतने दिन बरसेंगे बादल,उदयपुर में आई बाढ़

Spread the love

 

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में झमाझम बारिश का दाैर जारी है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी आज भारी बारिश दर्ज की गई। रुक-रुककर बारिश लगातार जारी है। वहीं बीती रात को पालमपुर में 145.4, जोगिंदरनगर 113.0, नाहन 94.0, बैजनाथ 85.0, पांवटा साहिब 58.4, गोहर 55.0, कांगड़ा 37.4, जोत 30.0, रायपुर मैदान 29.2, अंब 25.6 व  कसौली में 22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उधर, भारी बारिश के चलते जालंधर-अटारी-मंडी एनएच पर धर्मपुर के पाड़च्छू में निर्माणाधीन पुल के लिए डंप की गई मिट्टी के कारण खड्ड का प्रवाह रुक गया। इससे खड्ड ने झील का आकार ले लिया है। इसमें गासिया माता मंदिर, सराय और श्मशानघाट जलमग्न हो गए। खड्ड का प्रवाह रुकने से कई गांवों को खतरा हो गया है।

इतने दिन जारी रहेगी बारिश, पांच जिलों के कुछ भागों में बाढ़ का खतरा
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को पूरे हिमाचल प्रदेश को कवर कर लिया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।  राज्य में 1 जुलाई  तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है।  25 से 27 जून तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।  25 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी व सिरमाैर जिले के लिए भारी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 26 जून से 1 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।

एडवाइजरी जारी, एसपी को आपातकालीन प्रतिक्रिया दल सक्रिय करने के दिए निर्देश
हिमाचल में मानसून सक्रिय होने के बीच बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की आशंका के मद्देनजर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी की है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों को सतर्क करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए हेल्पलाइन नंबर 112, व्हाट्सएप, ईमेल, पुलिस व चौकी के नंबर आमजनों से साझा करने के लिए कहा गया है। लोगों को पहाड़ों, नदी-नालों के पास न जाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग और प्रशासन की ओर से जारी अलर्ट पर संवेदनशील क्षेत्रों की नियमित निगरानी करने को कहा है। बांध से पानी छोड़े जाने की स्थिति में स्थानीय प्रशासन जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। कुल्लू, बिलासपुर और ऊना में जल क्रीड़ा गतिविधियों को स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं।

थुरल में भारी बारिश के बाद सड़क बनी तालाब, बंद करनी पड़ीं दुकानें
कांगड़ा के थुरल इलाके में दो घंटे मूसलाधार बारिश से बाजार में जलभराव हो गया। इससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी हुई। लोअर बाजार की दुकानें सड़क पर पानी भर जाने से बंद करनी पड़ीं। बाजार में पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर वाहनों के गुजरने से नालियों का गंदा पानी राहगीरों और दुकानों पर पड़ रहा है। थुरल बाजार की सड़क ने नाले का रूप धारण किया।
उदयपुर: बाढ़ आने से चौखंग-नैनगार सड़क हुई अवरूद्ध, बस फंसी 
वहीं, जनजातीय क्षेत्र लाहौल के उदयपुर उपमंडल के तहत में चौखंग-नैनगार मार्ग अवरद्ध हो गया है। मार्ग पर बीच आने वाले एक नाले का जलस्तर एकाएक बढ़ने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण यहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सड़क बहने से निगम की एक बस भी फंस गई है। लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा चंद्रानदी का जलस्तर बढ़ने से जसरथ गांव के पास झूला टूट गया है और गांव को जोड़ने वाली एक सिंचाई योजना भी ठप हो गई है।
बांध से छोड़ा पानी, बलाधी में पार्वती नदी पर बनी पुलिया बही, गांव का संपर्क कटा
मणिकर्ण घाटी के बलाधी गांव में पार्वती नदी पर बनी अस्थायी पुलिया जलस्तर बढ़ने से बह गई है। पुलिया का एक हिस्सा पूरी तरह से बह गया है। पुलिया के बहने से बलाधी गांव का संपर्क कट गया है। वर्ष 2024 में आपदा के बाद ग्रामीणों ने इसे स्वयं तैयार किया था। गांव की ओर आवाजाही करने के लिए एकमात्र विकल्प था अब ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Spread the love
और पढ़े  हिमाचल: पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर लाैट रही बस खाई में गिरी, 26 लोग घायल, नम्होल में हुआ हादसा
  • Related Posts

    हिमाचल: पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर लाैट रही बस खाई में गिरी, 26 लोग घायल, नम्होल में हुआ हादसा

    Spread the love

    Spread the love   गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पंजाब में हुए सत्संग से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक निजी बस बिलासपुर के नम्होल में खाई में गिर गई।…


    Spread the love

    हिमाचलप्रदेश- Cloud Burst: बादल फटने से हुई तबाही में अब तक 19 लोगों की मौत,56 लोग अभी भी  लापता, 370 को सुरक्षित बचाया

    Spread the love

    Spread the love     हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से हुई तबाही में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। मंडी जिले में लापता लोग 34 से बढ़कर 56…


    Spread the love