बस्ती में पटाखे लेकर ट्रेन में यात्रा करने वाले बिहार के दोनों यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एक पोटाश गन भी बरामद की गई है। जीआरपी के अनुसार, मुख्य आरोपी अमित यादव ने पोटाश गन से फायर किया, जिसकी आवाज बम विस्फोट जैसी थी।
इससे ट्रेन में अफरातफरी मची। उसी बीच गेट के पास बैठा ऋतुराज ठाकुर ट्रेन से गिरा और उसकी मौत हो गई। इससे पहले जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज यादव ने झोले में पटाखे में विस्फोट की आशंका जताई की थी। दोनों के पकड़े जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हुई कि वह पटाखे का धमाका नहीं बल्कि, पोटाश गन से धमाके की आवाज थी।







