Vट्रेन में धमाका..पोटाश गन से फायरिंग, पहले किया गुमराह, फिर कबूल किया गुनाह, चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी

Spread the love

 

स्ती में पटाखे लेकर ट्रेन में यात्रा करने वाले बिहार के दोनों यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एक पोटाश गन भी बरामद की गई है। जीआरपी के अनुसार, मुख्य आरोपी अमित यादव ने पोटाश गन से फायर किया, जिसकी आवाज बम विस्फोट जैसी थी।

इससे ट्रेन में अफरातफरी मची। उसी बीच गेट के पास बैठा ऋतुराज ठाकुर ट्रेन से गिरा और उसकी मौत हो गई। इससे पहले जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज यादव ने झोले में पटाखे में विस्फोट की आशंका जताई की थी। दोनों के पकड़े जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हुई कि वह पटाखे का धमाका नहीं बल्कि, पोटाश गन से धमाके की आवाज थी।

 

आरपीएफ इंस्पेक्टर के अनुसार, जीआरपी निरीक्षक हिंजल अंसारी की टीम ने बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर थानाक्षेत्र के गढ़ौल शरीफ निवासी अमित यादव उर्फ माझी व इसी क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी ऋतुराज को बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के पास से गिरफ्तार किया।

एक पोटाश गन भी बरामद
बस्ती में पटाखे लेकर ट्रेन में यात्रा करने वाले बिहार के दोनों यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एक पोटाश गन भी बरामद की गई है। जीआरपी के अनुसार, मुख्य आरोपी अमित यादव ने पोटाश गन से फायर किया, जिसकी आवाज बम विस्फोट जैसी थी।

‘पटाखे का धमाका नहीं बल्कि, पोटाश गन से धमाके की आवाज थी’
इससे ट्रेन में अफरातफरी मची। उसी बीच गेट के पास बैठा ऋतुराज ठाकुर ट्रेन से गिरा और उसकी मौत हो गई। इससे पहले जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज यादव ने झोले में पटाखे में विस्फोट की आशंका जताई की थी। दोनों के पकड़े जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हुई कि वह पटाखे का धमाका नहीं बल्कि, पोटाश गन से धमाके की आवाज थी।

और पढ़े  रेल से चारधाम के सफर के लिए करना होगा 2028 तक इंतजार, 2 साल बढ़ी समय सीमा, रेलवे जीएम ने किया निरीक्षण

आरपीएफ इंस्पेक्टर के अनुसार, जीआरपी निरीक्षक हिंजल अंसारी की टीम ने बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर थानाक्षेत्र के गढ़ौल शरीफ निवासी अमित यादव उर्फ माझी व इसी क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी ऋतुराज को बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के पास से गिरफ्तार किया।

बाद में जब पोटाश गन बरामद की गई तो दोनों ने कबूल किया कि उसी गन से फायर किया गया था। जीआरपी के अनुसार, उस समय छानबीन में तो कुछ नहीं मिला। बाद में कुछ दूरी पर ऋतुराज ठाकुर नामक युवक का रेलवे ट्रैक पर शव मिला।

चूंकि ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत के मामले आते रहते हैं, इसलिए उस मौत से धमाके का कनेक्शन किसी ने नहीं जोड़ा। मगर, बाद में जब जीआरपी ने जांच की तो पता चला कि ट्रेन के कोच संख्या एस-9 में आनंद विहार से छठ मनाने बिहार के सीतामढ़ी के नानपुर गढ़ौल निवासी अमित यादव, ऋतुराज राय और ऋतुराज ठाकुर एक साथ सफर कर रहे थे। घटना में ऋतुराज ठाकुर की मौत हो गई थी। उसके पिता बब्बन जी ठाकुर की तहरीर पर अमित यादव और ऋतुराज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

    Spread the love

    Spread the loveआज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर…


    Spread the love

    उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता – सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

    Spread the love

    Spread the love   उन्नाव जिले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की छोटी बेटी की एक्स पर पोस्ट की गई मार्मिक चिट्ठी और बड़ी बेटी की ओर से दुष्कर्म के…


    Spread the love