उत्तराखंड: अब सरकार स्कूल आने-जाने के लिए हर दिन 13 हजार से ज्यादा बच्चों को प्रति छात्र 100 रुपये देगी,आदेश जारी

Spread the love

 

राज्य में 603 प्राथमिक और 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय बनेंगे। जिनमें निकटवर्ती विभिन्न विद्यालयों से आने वाले 13691 छात्र-छात्राओं को हर दिन प्रति छात्र सौ रुपये दिए जाएंगे। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने उत्कृष्ट विद्यालयों में मामले में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है।

शिक्षा महानिदेशक ने सभी जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि 603 प्राथमिक और 76 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। जिनमें पांच किलोमीटर की परिधि में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा।

 

ऐसे प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक में उच्च प्राथमिक विद्यालय में समाहित होंगे। जिनमें कम से चार शिक्षक या आरटीई के मानक के अनुसार जो भी अधिक हो शिक्षक तैनात किए जाएंगे। स्मार्ट क्लास और पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। खेल मैदान विकसित किया जाएगा। अतिरिक्त कक्षा कक्ष और सुविधा के अनुसार बालवाटिका विकसित की जाएगी।

 

डीएम की अध्यक्षता में गठित की गई है समिति

शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि चयनित उत्कृष्ट विद्यालयों में आने वाले छात्र-छात्राओं की परिवहन व्यवस्था में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित 11 सदस्यीय समिति में मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष और मुख्य शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।

 

प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मध्य उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित करना सुनिश्चित करें। -झरना कमठान, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा

और पढ़े  79वें  स्वतंत्रता दिवस: CM धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Spread the love
  • Related Posts

    गैरसैंण: 2 दिन में 2 घंटे 40 मिनट ही चली सदन की कार्यवाही,अनुपूरक बजट और नौ विधेयक पास

    Spread the love

    Spread the love   ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में चार दिवसीय मानसून सत्र दो दिन में ही पूरा कर दिया गया। इस दौरान दो दिन में 2 घंटे…


    Spread the love

    उत्तराखंड हाईकोर्ट- हाईकोर्ट में जिला पंचायत चुनाव के वोट को चुनौती, काउंटिंग के समय कैमरा ऑफ करने का आरोप

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के वोट को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंचा है। आरोप है कि रात में काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को…


    Spread the love