उत्तराखंड: जसपुर में गायब युवक की चाकू से हुई हत्या, अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला शव
ऊधमसिंहनगर
जसपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक रविवार शाम से गायब था। सोमवार को युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में खेत में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि युवक कारपेंटर का काम करता था। वो दिल्ली और नैनीताल में भी काम कर चुका है। युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। कोतवाल जसपुर पीएस दानू का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्या खेत पर की गई थी और शव मृतक के घर पर मिला है। हत्या किसने की और क्यों की अभी इस संबंध में कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। हत्या की वजह और हत्यारोपी की तलाश में टीम जुटी है।