
उत्तराखंड भारी बर्फबारी :- पहाड़ियां हुई बर्फ से लकदक तो पर्यटक भी बर्फबारी देख रोमांचित हो उठे,जोशीमठ में भी पड़ी जमकर बर्फ,अपने देखा ऐसा खूबसूरत नजारा तस्वीरों में देखें एक झलक
आज हुई भारी बर्फबारी। बर्फबारी के चलते समूचा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। ठंड और बर्फबारी की वजह से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं।
उत्तराखंड की उची पहाड़ियां बर्फ से लकदक है। सुबह-सुबह ये खूबसूरत नजारा देखने के लिए पर्यटकों ने भी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आना शुरू किया। जगह-जगह पर्यटकों की बर्फबारी में आनंद लेते तस्वीरें सामने आ रही है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में भी बर्फबारी की संभावना जताई थी और आज सुबह राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी देखने को मिली ।
मानो पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मुक्तेश्वर में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान एक डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं देखा जाये , पंतनगर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी कमी के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात से ठंड बढ़ गई है। मुनस्यारी के खलियाटॉप सहित मिलम, पंचाचूली में एक इंच बर्फबारी हुई है। निचले क्षेत्रों में दिनभर बादल छाने से ठंड बढ़ गई है।