ब्रेकिंग न्यूज :

उत्तराखंड- शिक्षकों की भर्ती का खेल: राज्य में 2917 पदों पर बेसिक शिक्षकों की भर्ती में हो रहा बड़ा खेल, क्या है पूरा मामला देखें हमारी खबर..

Spread the love

उत्तराखंड- शिक्षकों की भर्ती का खेल: राज्य में 2917 पदों पर बेसिक शिक्षकों की भर्ती में हो रहा बड़ा खेल, क्या है पूरा मामला देखें हमारी खबर..

उत्तराखंड के मूल या स्थायी निवासी उत्तर प्रदेश से डीएलएड नहीं कर सकते। उत्तराखंड की तरह यूपी में भी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में बाहरी राज्यों के युवाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है, लेकिन उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों में 2917 पदों के लिए चल रही शिक्षकों की भर्ती में इस तरह के अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है।

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उत्तराखंड के स्थायी निवासी यदि अन्य प्रदेशों से डीएलएड का डिप्लोमा लेकर आते हैं, तो उनके लिए हमारे यहां शिक्षक भर्ती का रास्ता खुला है, लेकिन सवाल यह है, कोई डिप्लोमा पाने के लिए यूपी का मूल निवासी और शिक्षक भर्ती के लिए उत्तराखंड का स्थायी निवासी कैसे हो सकता है।

शिक्षकों की भर्ती के लिए कर रहे आवेदन
दरअसल पूरा मामला डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के फर्जीवाड़े से जुड़ा है। उत्तराखंड में यदि किसी को डीएलएड करना है तो प्रवेश के लिए राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। ठीक इसी तरह उत्तर प्रदेश में डीएलएड़ के लिए यूपी का मूल निवासी होना जरूरी है, लेकिन यूपी से डीएलएड करने के बाद कई युवा उत्तराखंड में होने वाली शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं।

उत्तराखंड के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल के मुताबिक यदि कोई अभ्यर्थी उत्तराखंड का स्थायी निवासी है, जिसने किसी भी दूसरे राज्य से डीएलएड किया है, वे यहां होने वाली शिक्षकों की भर्ती में शामिल हो सकता है। शासन ने इसका आदेश जारी किया है। यही वजह है कि शिक्षक भर्ती के लिए अन्य राज्यों से डीएलएड करने वाले उन अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं। जो उत्तराखंड के स्थायी निवासी हैं।

और पढ़े  अल्मोड़ा सड़क हादसा: नदी में लाशें ही लाशें, अल्मोड़ा में दिल दहला देने वाला हादसा..

राज्य में पूर्व में हुई बेसिक के शिक्षकों की भर्ती में भी इन्हें शामिल किया गया था। अब यह बात सामने आ रही है, लेकिन बेरोजगारों को इस मसले को पहले उठाना चाहिए था। अब शिक्षक भर्ती शुरू हो चुकी है। सभी जिलों ने भर्ती के लिए आवेदन मांग लिए गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पांच जुलाई तय की गई है।

अनिल भूषण- सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, यूपी
उत्तर प्रदेश के मूल निवासी ही हमारे यहां डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के दो वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं। अन्य राज्यों के लिए इसमें प्रवेश प्रतिबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!