Uttarakhand Election 2022 : 632 प्रत्याशियों की किस्मत कैद हुई ईवीएम में ।।

Spread the love

प्रदेश की पांचवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के बाद 632 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक मतदान प्रतिशत को लेकर पूरी स्थिति मंगलवार सुबह तक स्पष्ट हो पाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक प्रदेश के जिन केंद्रों पर शाम पांच बजे तक मतदाता पहुंचे, वहां मतदान शाम पांच बजे के बाद भी जारी रहा। मतदान शांतिपूर्वक हुआ है। विभिन्न मतदान स्थलों से पोलिंग पार्टियां मतदान के बाद वापस लौटने लगी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम को जिला मुख्यालयों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा।
इन्हें स्ट्रांग रूम में रखने से पहले 34 पर्यवेक्षक इसकी स्क्रूटनी करेंगे। जो देखेंगे कि कहीं रिपोल की जरूरत तो नहीं है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी 13 स्ट्रांग रूम में सीआरपीएफ, स्टेट आर्म्ड पुलिस और राज्य पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा पूरे समय ईवीएम पर सीसीटीवी की नजर रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्टांग रूम की नियमित जांच होगी। इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। जिसका बाहर डिस्पले किया जाएगा। ईवीएम पूरे समय सीसीटीवी की नजर रहेगी।

मामूली खराबी के चलते बदलने पड़े 98 वीवीपैट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक चुनाव से पहले मॉक पोल कराया गया। इसमें 106 पीयू, 125 सीयू और 196 वीवीपैट में कुछ खराबी के चलते इसे बदला गया या फिर ठीक किया गया। मतदान शुरू होने के दौरान भी 31 पीयू, 30 सीयू और 98 वीवीपैट में खराबी की वजह से इन्हें ठीक किया गया और बदला गया।

और पढ़े  Uttarakhand: भूधंसाव- बारिश से कमजोर हो गई पहाड़ की भू-आकृतियां..शुरू हुए भूधंसाव, इन जिलों में बढ़ी चिंता

Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दू / हल्दूचौड़:- डूंगरपुर गांव मुफ्त की बिजली से हो रहा जगमग,गांव के जागरूक लोग सौर ऊर्जा के जरिये कर रहे है आमदनी 

    Spread the love

    Spread the love     शहर से सटे इलाके में एक ऐसा गांव भी है जो मुफ्त की बिजली से जगमग हो रहा है। इस गांव के जागरूक लोग सौर…


    Spread the love

    PM मोदी कल जाएंगे पंजाब-हिमाचल, हरियाणा में टूटे तटबंध, सेना पहुंची…

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर और हिमाचल प्रदेश में चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री कांगाड़ा में अधिकारियों…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *