उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आया है।वही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के काफिला राम मंदिर की तरफ बढ़ा तो उस समय मौजूद पटरी दुकानदारों के समूह ने रोक लिया पटरी दुकानदारों ने नगर निगम और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रो रो बर्बरता की शिकायत करते हुए एक शिकायती पत्र भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा है।वही स्थानीय ठेला लगाने वाले व्यक्ति पप्पू ने बताया कि एकाएक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिना कुछ कहे मंडावर थाना चालू कर दिया जिसके बाद हम लोगों ने उनसे कारण पूछा तो दुकान हटाने की बात कही हम लोगों ने इसकी शिकायत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से की है। पटरी दुकानदार निरंजन ने रोते हुए स्थानीय दुकानदारों में नवागढ़ चौकी इंचार्ज पर बर्बरता करने का आरोप लगाते हुए पिटाई का आरोप लगाया है स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि बीते दिनों नगर निगम के द्वारा पटरी से दुकान हटाने के बाद एक जगह दे दी गई थी कि इस तरह की दुकानें लगाई जाएंगी वहां पर आज दुकान लगाई गई थी एकाएक आज पुलिस मौके पर पहुंची और बिना कुछ बोले ही वहां पर दुकान लगाए लोगों को बुरी दरिया पीट कर चली गई पटरी दुकानदारों ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के द्वारा चिन्हित स्थल पर दुकान लगाने के बावजूद हमारी बर्बरता से पिटाई होती है जबकि हमारे पास लाइसेंस है हमको रोजगार करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया है उसके बावजूद पुलिस हमारा लगातार शोषण कर रही है।बता दे कि दरअसल बीते दिनों नगर निगम के द्वारा पटरी पर दुकानें लगाने वाले दुकानदारों की दुकानें हटाई गई थी उसके बाद नगर निगम के परिवर्तन दल के द्वारा मौखिक रूप से चयनित स्थल तय किया गया था आज उसी जगह पर ठेला और पटरी दुकानदारों ने दुकानें लगा रखी थी लेकिन बिना कुछ बोले पटरी दुकानदारों की बर्बर पिटाई करने लगा पिटाई से नाराज दुकानदारों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के काफिले को रोका और उनसे अपनी शिकायतें दर्ज कराई साथ ही अपने शरीर पर पड़े हुए डंडे के निशान दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की।