उत्तरप्रदेश भाजपा के 17वें अध्यक्ष के लिए नामांकन आज होगा। लेकिन, इससे पहले केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के अगले प्रदेश अध्यक्ष बनने के कयास तेज हो गए। बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर चली तीन घंटे की मैराथन बैठक में चौधरी के नाम पर सहमति बनने की खबर के बाद वह रेस में सबसे आगे हैं।
इस लिहाज से अगर जरूरी हुआ तो रविवार को मतदान होगा अन्यथा दोपहर एक बजे नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि यूपी के नए अध्यक्ष के लिए कई नामों पर चर्चा हुई। यह जिम्मेदारी किसी ओबीसी चेहरे को देने की सहमति बनी।







