Transfer 2025: UP की योगी सरकार ने बदले कई जिलों के डीएम, 23 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ, यहां देखें..

Spread the love

 

रकार ने सोमवार की देर रात गोरखपुर, बहराइच और गोंडा समेत 10 जिलों के डीएम बदल दिए। अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को गृह विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उनके स्थान पर गृह एवं सतर्कता विभाग के सचिव राजेश कुमार को अयोध्या का मंडलायुक्त बनाया गया है। नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने कुल 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की।

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा को प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है। बहराइच की डीएम मोनिका रानी को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग और अपर महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पद पर तैनाती दी गई है। कृष्णा करुणेश जिलाधिकारी गोरखपुर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, दीपक मीणा जिलाधिकारी गाजियाबाद से जिलाधिकारी गोरखपुर, रवींद्र कुमार मंदर डीएम प्रयागराज से डीएम गाजियाबाद, मनीष कुमार वर्मा डीएम गौतमबुद्धनगर से डीएम प्रयागराज, मेधा रूपम जिलाधिकारी कासगंज से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बनाई गई हैं।

 

प्रणय सिंह अपर आयुक्त (प्रशासन) गन्ना एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश चीनी निगम लिमिटेड को डीएम कासगंज, आलोक सिंह जिलाधिकारी कानपुर देहात को विशेष सचिव राज्य संपति और राज्य संपत्ति अधिकारी, कपिल सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से जिलाधिकारी कानपुर देहात, अक्षय त्रिपाठी जिलाधिकारी ललितपुर से जिलाधिकारी बहराइच, अमनदीप डुली विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से जिलाधिकारी ललितपुर, पवन कुमार गंगवार विशेष सचिव राज्य संपत्ति विभाग तथा राज्य संपत्ति अधिकारी को जिलाधिकारी मिर्जापुर, प्रियंका निरंजन जिलाधिकारी मिर्जापुर को जिलाधिकारी गोंडा बनाया गया है।

इसके अलावा जय नाथ यादव संयुक्त निदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण निदेशालय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, प्रणता ऐश्वर्या विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग को मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर और मिनिष्ती एस को सचिव वित्त से गन्ना आयुक्त बनाया गया है।

और पढ़े  दर्दनाक हादसा: 2 कारों की टक्कर के बाद लगी आग, 5 लोगों की मौके पर ही मौत

प्रमोद कुमार उपाध्याय गन्ना आयुक्त को सचिव समाज कल्याण विभाग, डॉ. सारिका मोहन सचिव बेसिक शिक्षा को सचिव वित्त, अमृत त्रिपाठी मुख्य कार्यपालक अधिकारी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण झांसी को सचिव उच्च शिक्षा विभाग, बिमल कुमार दुबे मंडलायुक्त झांसी को वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


Spread the love
  • Related Posts

    यूपी BJP अध्यक्ष चुनाव: नामांकन करने के बाद पंकज चौधरी का बयान- बोले- कोई पद छोटा या बड़ा नहीं

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में यूपी भाजपा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने के बाद केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अभी नामांकन दाखिल हुआ है। जांच चल रही है।…


    Spread the love

    7 बार के सांसद पंकज चौधरी ने UP BJP अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, CM योगी बने प्रस्तावक

    Spread the love

    Spread the loveभाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को नामांकन कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रस्तावक बने। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम…


    Spread the love