बीमारी से दुखी एक 12वीं कक्षा के छात्र ने शुक्रवार अल सुबह 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था।
मरने से पहले दबाए मां के पैर
गुरुवार रात को उसने पहले मां के पैर दबाए थे। बाद में अपने कमरे में जाने की बात कहकर वहां से चला गया था। मृतक के पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार करीब चार बजे वह लिफ्ट से 18वीं मंजिल पर गया और वहां से छलांग लगा दी। आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई थी।








