टॉप-10 अपराधी अवैध तमन्चों के साथ किये गये गिरफ्तार.

Spread the love

श्रीमान् शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध श्रीमान अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं डा0 राजेश तिवारी क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रामनयन सिंह पुत्र मनभावन सिंह उम्र करीब 27 वर्ष व अभियुक्त संजय सिंह पुत्र भोला सिंह उम्र करीब 31 वर्ष निवासीगण ग्राम गनेशपुर थाना मवई जनपद अयोध्या को दिनांक 09.06.2022 को घटनास्थल- चन्द्रामऊ चौराहा बहद ग्राम बदलेपुर थाना-मवई,जनपद-अयोध्या से मय 01-01 अदद तमन्चा 12 बोर व 02-02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.रामनयन सिंह पुत्र मनभावन सिंह उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम गनेशपुर थाना मवई जनपद अयोध्या ।
2.संजय सिंह पुत्र भोला सिंह उम्र करीब 31 वर्ष निवासी ग्राम गनेशपुर थाना मवई जनपद अयोध्या ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त रामनयन सिंह उपरोक्तः-*
1. मु0अ0सं0 41/15 धारा 457/380/411 थाना-शिमला पूर्व,जिला-शिमला,हिमाचल प्रदेश ।
2. मु0अ0सं0 224/19 धारा 143/325 भादवि0 थाना मवई, जनपद-अयोध्या
3. मु0अ0सं0 533/21 धारा 392/411 भादवि0,थाना को0 अयोध्या, जनपद अयोध्या
4. मु0अ0सं0 804/21 धारा 392/411 भादवि0 थाना को0 अयोध्या, जनपद अयोध्या
5. मु0अ0सं0 17/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना कुमारगंज,जनपद-अयोध्या ।
6. मु0अ0सं0 24/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुमारगंज, जनपद-अयोध्या
7. मु0अ0सं0 147/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई, जनपद-अयोध्या ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त संजय सिंह उपरोक्तः-*
1. मु0अ0सं0 224/19 धारा 143/325 भादवि0 थाना मवई, जनपद-अयोध्या ।
2. मु0अ0सं0 533/21 धारा 392/411 भादवि0,थाना को0 अयोध्या, जनपद-अयोध्या ।
3. मु0अ0सं0 804/21 धारा 392/411 भादवि0 थाना को0 अयोध्या, जनपद-अयोध्या ।
4. मु0अ0सं0 17/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना कुमारगंज,जनपद अयोध्या ।
5. मु0अ0सं0 25/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुमारगंज,जनपद-अयोध्या ।
6. मु0अ0सं0 148/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई, जनपद-अयोध्या ।
*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्तगणों के पास से 01-01 अदद तमन्चा 12 बोर व 02-02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद होना ।
*गिरफ्तारकर्ता टीम-*
1. उ0नि0 मनोज कुमार, चौकी प्रभारी बाबा बाजार,थाना मवई जनपद अयोध्या ।
2. उ0नि0 कर्मवीर सिंह, थाना-मवई, जनपद-अयोध्या ।
3. उ0नि0 मो0 फरीद खाँ, थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
3. हे0का0 बैजनाथ यादव, थाना मवई,जनपद-अयोध्या ।
4. का0 सचिन सिंह, थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
5. का0 सौरभ यादव, थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
6. का0 मनोज यादव, थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
7. का0 जोगेन्द्र यादव थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।👇

और पढ़े  UP: अच्छी खबर...अब एक नहीं 3 साल के लिए होगी आउटसोर्स कर्मियों की भर्ती,PF से सैलरी तक इन चीजों में बदलाव

Spread the love
  • Related Posts

    अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, पकड़ा अवैध मिनी टेलीफोन एक्सचेंज, भारत की सुरक्षा से कर रहे थे खिलवाड़

    Spread the love

    Spread the love   लिसाड़ीगेट, साइबर थाना पुलिस और डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (डॉट) की संयुक्त टीम ने रविवार रात लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लक्खीपुरा में छापा मारकर अवैध मिनी टेलीफोन…


    Spread the love

    अयोध्या: राममंदिर और हनुमानगढ़ी के कपाट चंद्र ग्रहण के चलते बंद, कल सुबह श्रद्धालुओं को मिल सकेंगे दर्शन

    Spread the love

    Spread the love   चंद्र ग्रहण के चलते श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर के साथ हनुमानगढ़ी, कनक भवन और अन्य सभी मठ मंदिरों के कपाट रामभक्तों के लिए बंद…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *