ब्रेकिंग न्यूज :

Today Horoscope 08 NOVEMBER 2024 इन राशि वालों की सभी समस्याएं होंगी दूर, पढ़ें क्या है आज का दैनिक राशिफल।

Spread the love

मेष-अपने और अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बच्‍चों पर खास ध्‍यान रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। धन का आवक बना रहेगा। व्‍यवसायिक स्‍तर पर आप ठीक चलते रहेंगे। काली वस्‍तु का दान करते रहें।

वृषभ-साझेदारी में कोई बड़ी समस्‍या हो सकती है। सरकारी गाज गिर सकती है। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक रहेगा लेकिन सिरदर्द और नेत्र पीड़ा कोई बड़ी परेशानी ला सकती है। मध्‍यम समय कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मिथुन-अकस्‍मात कोई आर्थिक लाभ संभव है लेकिन उस लाभ के रास्‍ते को जरूर संयमित होकर देख लें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। थोड़ी कमजोरी रहेगी। प्रेम और संतान की स्थिति काफी बेहतर रहेगी। व्‍यापार बहुत अच्‍छा रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से लगभग ठीक चलेंगे लेकिन खास ध्‍यान रखने वाला ये समय है। बहुत बचकर पार करें। काली वस्‍तु का दान करते रहें और बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-कोर्ट-कचहरी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पैतृक सम्‍पत्ति में विवाद हो सकता है। राजनैतिक हानि हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा नहीं है। पीली वस्‍तु पास रखें और काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति लगभग ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल देते रहें। काली वस्‍तु का दान करें।

और पढ़े  Today Horoscope 01 DECEMBER 2024 आज कैसा होगा महीने का पहला दिन इन राशि वालों के लिए होगा भाग्यशाली, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल ||

तुला-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों में भी उंगली उठ सकती है। बहुत बचकर पार करें। सरकारी तंत्र से भी कुछ खराब सम्‍बन्‍ध दिख रहे हैं। बहुत बचकर पार करने की जरूरत है। सरकारी तंत्र से भी कुछ खराब सम्‍बन्‍ध दिख रहे हैं। बहत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन डिस्‍टर्ब होंगे। ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

धनु-क्रोध में आकर या भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। विद्यार्थी कोई नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब सही चलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है। घर में कुछ नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है क्‍योंकि रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब सही रहेगी। कलह से बचें। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई स्थिति बन सकती है लेकिन नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। व्‍यापार में जो लोग साथ दे रहे हैं, उनका चारित्रिक विश्‍लेषण कर लें अन्‍यथा आगे चलकर दिक्‍कत आ सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-वाणी से किसी खराब भाषा का प्रयोग न हो। पूंजी निवेश अभी न करें। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

और पढ़े  Today Horoscope 02 DECEMBER 2024 आज इन 3 राशि वालों को मिल सकती है कोई बड़ी जिम्मेदारी,पढ़ें अपना दैनिक राशिफल ।।

 

error: Content is protected !!