राम नगरी में इस बार दीपोत्सव में 14.50 लाख दीप जलाकर बनेगा नया विश्व रिकार्ड।।

Spread the love

अयोध्या-

इस बार दीप उत्सव मे 14.50 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है उत्तर प्रदेश सरकार ने इस भव्य समारोह में दीप जलाने की जिम्मेदारी इस बार की अवध विश्वविद्यालय को को सौंपी है दीप बाती तेल वह भोजन समेत अन्य कार्यों के लिए ऑनलाइन टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है नोडल अधिकारी ने मंगलवार को टीम के साथ घाटो का निरीक्षण किया अवध विवि प्रशासन ने निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा 16 लाख से अधिक दीप जलाने की योजना बलाई है इसके लिए इस बार करीब 55 हजार लीटर सरसों के तेल की आवश्यकता होगी बीते वर्ष जलाए गए 9 लाख 41 हजार 551 दीपों के लिए करीब 36 बाजार लीटर सरसों के तेल की आवश्यकता पड़ी थी इस बार घाटो की संख्या भी बढ़ाई जाएगी साथ ही पिछली बार की अपेक्षा 6000अधिक वॉलटियर्स लगाए जाएंगे इस वर्ष 16 लाख दीप लगाने के लिए वॉलटियर्स को 3 दिन मेहनत करनी होगी ऐसे में उन्हें भोजन देने की जिम्मेदारी भी अवध विवि प्रशासन निभाएगा बीते 5 वर्षों में दीप जलाने वाले। वॉलटियर्स को समारोह स्थान तक आने-जाने के लिए काफी
असुविधा का सामना करना पड़ता था इसको देखते हुए इस बार अवध विवि प्रशासन ने उन्हें समारोह स्थल तक पहुंचाने व वापस घर पहुंचाने के लिए यातायात की व्यवस्था करने जा रहा है इसके लिए स्कूली बसों का प्रबंध करने की योजना बनाई गई है अविवि के दीप उत्सव के नोडल अधिकारी डॉ संग्राम सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार की शाम राम की पैड़ी आसपास के स्थल का निरीक्षण किया कहां कहां घाटों पर दीप जलाएं जा सकते इसकी संभावनाओं पर विचार किया निरीक्षण के दौरान राम की पैड़ी पंप हाउस से लक्ष्मण किला से आगे सद्गुरू सदन तक स्थित घाटों पर जीप लगानी के लिए चिन्हित किया गया इसके अलावा अभी और भी जगह की की तलाश की जा रही है निरीक्षण के समय डॉ अनुराग सिंह डॉ पीयूष सिंह डॉ आर पी मिश्रा अभी भी के दीपोत्सव अविवि कार्यालय के प्रभारी मंगल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे

और पढ़े  2025 कांवड़ यात्रा : इन जिलों में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 16 जुलाई से बंद रहेगे स्कूल,आठ दिनों तक छुट्टी

Spread the love

Related Posts

अयोध्या: अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। 

Spread the love

Spread the love     अब अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। रामलला के दिव्य दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अब न केवल भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर…


Spread the love

अयोध्या- अयोध्या में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने ‘द रिवाइवा रेस्टोरेंट’ का किया भव्य उद्घाटन

Spread the love

Spread the love “मन मत मारो, खाकर जाओ” के अनूठे आदर्श वाक्य के साथ, द रिवाइवा रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन आज नहर बाग, रामपथ रोड, नियावां, बाटा शोरूम के ठीक…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *