महावीर मंदिर का शाखा मठ रामजानकी मठ इस्माइलपुर में सात दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारा का आयोजन संपन्न हुआ यह महोत्सव 28 जून से आरंभ होकर 4 जुलाई को संपन्न हुआ, 29 जून को शोभायात्रा 30 जून को जलाधिवास पंचांग पूजन आदि 1 जून जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा एवं सभी वर्गों के लिए विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया, 4 जुलाई को विसर्जन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण आचार्य किशोर कुणाल जी की उपस्थिति रही, उन्होंने बतलाया की शिव जी के जल अर्पण करने के लिए आस पास कोई भी शिवालय नहीं था, अब चुकी रामजानकी मठ में शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है, इस कारण यहां के लोगों के लिए जलाभिषेक के लिए बहुत सुविधा हो गई, इस यज्ञ में काशी से विद्वान पंडितों को बुलाया गया है|
समाज के सभी वर्गों ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान किया इस कार्यक्रम में निम्नलिखित गणमान्य लोगों की उपस्थित हुए महावीर मंदिर पटना से हेमंत कुमार ,राम रसोई अयोध्या से पंकज कुमार विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर के सहायक निदेशक सर्वेशत्म कुमार एम,एस,आर,डी,एस कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल श्री श्याम नंदन सिंह बी,एम,डी कॉलेज दयालपुर के प्रिंसिपल रामनाथ रामनाथ सिंह सी,आर,पी,एफ के उत्तम कुमार अधिशासी अभियंता श्री गोरखनाथ सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, सचिन, माधव, बबलू, शत्रुघ्न, बाल मुरारी आदि की रही । रामजानकी मठ का मुख्य उद्देश जाती पाती के भेद मिटा के समाज को एक सूत्र में पिरोना है इसका मूल मंत्र “जात पात पूछे नहीं कोई ,
हरि को भजे सो हरि को होई”