सबसे अमीर किसान: कुछ घंटे के लिए दुनिया के सबसे मालदार किसान बने अजीत, खाते में आए 1 हजार खरब से ज्यादा!

Spread the love

 

कुछ घंटे के लिए ही सही ग्राम पंचायत मिढ़ावली के मजरे नगला दुर्जिया के अजीत सिंह दुनिया के सबसे अमीर किसानों में शामिल हो गए। उनके बैंक खाते में अचानक दस नील यानी एक हजार खरब से ज्यादा की रकम जमा हो गई। इसे देख उनके होश उड़ गए। पुलिस और बैंक में उन्होंने इसकी शिकायत की है। उनका खाता फ्रीज कर दिया गया है।

यह रकम इतनी है कि किसान के लिए जीरो की गिनती कर रकम का अनुमान लगाना ही मुश्किल हो रहा है। कई राज्यों के कुल बजट से ज्यादा यह रकम बैठ रही है। अजीत सिंह का एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता है।

उन्होंने बताया कि पिछले माह 24 अप्रैल को उनके खाते से 1800 रुपये कट गए थे, इसके बाद वह लगातार बैलेंस चेक करते रहते हैं। रविवार को बैलेंस चेक करने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई।

उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर इसकी शिकायत की। उन्हें बताया गया कि इतना पैसा जमा होना संभव नहीं है, कोई एरर हो सकता है। इसके बाद अजीत सिंह ने कोतवाली सादाबाद पर तहरीर दी।

अजीत सिंह का कहना है कि पहले उनके खाते से रकम गायब कर दी गई, अब रकम भेज दी गई। उन्होंने आशंका जताई कि कोई साइबर अपराधी उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है।

यह एक टेक्निकल गड़बड़ी : बैंक अफसर  
साइबर सेल में भी उन्होंने ऑनलाइन शिकायत की है। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है, इसलिए पीड़ित को साइबर क्राइम सेल में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है।

और पढ़े  बीएसएनएल 5G: इस कंपनी ने शुरू की सिम कार्ड की होम डिलीवरी, आप भी ऐसे करें सकते है ऑर्डर

 

  • बैंक अधिकारियों के मुताबिक यह एक टेक्निकल गड़बड़ी हो सकती है। इतनी बड़ी रकम खाते में आना संभव नहीं है

Spread the love
  • Related Posts

    जयपुर-आगरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा:- एक परिवार के 4 लोगों की मौत, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी

    Spread the love

    Spread the love   रोहतक के खेड़ी साध निवासी एक परिवार के चार लोगों की मेंहदीपुर बालाजी से लौटते समय हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के…


    Spread the love

    कोलकाता गैंगरेप मामला: छात्रा से दुष्कर्म मामले में लॉ कॉलेज के गार्ड को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अब तक चार पर पुलिस का शिकंजा

    Spread the love

    Spread the love   कोलकाता कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में कोलकाता पुलिस ने बताया है कि लॉ कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी (55) को भी मामले में गिरफ्तार किया गया…


    Spread the love

    error: Content is protected !!